Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2019 में मोहम्मद शमी 42 विकेट लेकर बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें One day cricket

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 22 दिसंबर 2019 (20:51 IST)
कटक। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ताज में आज एक और नगीना चस्पा कर लिया। शमी 2019 में दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 21 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 42 विकेट हासिल किए हैं। इस साल के टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के 4 गेंदबाज हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में शमी ने 66 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और इस साल लिए अपने विकेटों की संख्या 42 पर पहुंचा दी। यह उपलब्धि उन्होंने 21वें वनडे में हासिल की।

2019 में शमी के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने 20 मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन का नाम है, जिन्होंने 17 मैचों में 35 वनडे विकेट लिए हैं।
webdunia

चौथे नंबर पर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 34 विकेट प्राप्त किए। भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में खेले गए 19 वनडे मैचों में 33 विकेट हासिल किए और पांचवें स्थान पर रहे।

छठे नंबर पर भारत के ही कुलदीप यादव रहे। कुलदीप ने इस वर्ष 23 मैचों में 32 विकेट हासिल किए। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं, जिनके नाम इस साल 16 मैचों में 31 विकेट हैं।
webdunia

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल 24 मैचों में 30 विकेट के साथ आठवें नंबर पर हैं, जबकि भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 16 मैचों में 29 विकेट लेकर नौवां स्थान पाया है।

10वें नंबर पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की विजेता इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए सम्मान की बात है कि दुनिया के शीर्ष 10 एकदिवसीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा 4 गेंदबाज भारत के हैं।  Photo courtesy: BCCI

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय तेज गेंदबाजी में कपिल देव लाए क्रांति, सुनील गावस्कर इस गेंदबाज के हैं मुरीद