Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

7 साल में सिर्फ 8 टेस्ट मैचों में शामिल हुए कुलदीप, हर बार सालों बाद मिलता है मौका

आखिरी बार मैन ऑफ द मैच बनकर भी हुए थे ड्रॉप

हमें फॉलो करें Kuldeep Yadav

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (12:47 IST)
भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को करीब 14 महीने बाद टेस्ट टीम में वापस लिया गया है। इससे पहले वह बांग्लादेश दौरे पर गेंद और बल्ले दोनों से मैन ऑफ द मैच बने थे लेकिन उनको ड्रॉप कर टीम ने जयदेव अनादकट को शामिल किया था। उस दौरान भी कुलदीप यादव की 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

22 महीने का ब्रेक

साल 2022 में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत का दबदबा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई थी।

19 महीने का ब्रेक

इससे पहले कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था। इससे पहले भी उन्हें सफेद जर्सी के लिए खासा इंतजार करना पड़ा था।

13 महीने का ब्रेक

8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट ले चुके 26 वर्षीय कुलदीप यादव ने इससे पहले जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप ने अपना आखिरी मैच सिडनी में खेला था। कुलदीप ने उस मुकाबले में पहली पारी में 99 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। उसके बाद से उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इतने लंबे वक्त तक मैदान पर उतरने का इंतजार करना पड़ेगा।
फैंस के लिए यह समझ से बाहर है कि कुलदीप यादव को टेस्ट करियर में इतने लंबे लंबे ब्रेक के बाद ही मौका क्यों मिलता है। वह अब 30 साल के इस साल हो जाएंगे। ऐसे में वह कितना क्रिकेट खेल पाएंगे।कुलदीप यादव ने पिछले 7 सालों में सिर्फ 8 टेस्ट खेले हैं।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shubman Gill फिर हुए फ्लॉप, फैन्स ने सिलेक्शन पर उठाए सवाल