Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे कुमार संगकारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे कुमार  संगकारा
, मंगलवार, 23 मई 2017 (19:41 IST)
लंदन। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सितम्बर में इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप सत्र समाप्त होने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे।  
        
सरे के बल्लेबाज संगकारा ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 134 टेस्टों में 57.40 के औसत से 12400 रन बनाए थे और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
 
39 वर्षीय संगकारा ने कहा, आपको कहीं न कहीं खुद को विराम देना होता है। अगले कुछ महीनों में मैं 40 वर्ष का हो जाऊंगा और काउंटी क्रिकेट में मेरा समय भी समाप्त हो जाएगा।
        
संगकारा ट्वंटी-20 में 2018 तक खेलना जारी रख सकते हैं लेकिन लम्बे फॉर्मेट में उनका समय पूरा हो रहा है। संगकारा अब भी अच्छे फॉर्म में हैं और सत्र में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने हाल में मिडलसेक्स के खिलाफ दो शतक बनाए हैं।
        
सरे से 2015 सत्र में जुड़ने वाले संगकारा ने कहा मेरे करियर में कुछ महीने बाकी हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए एक्सपायरी डेट होती है और तब आपको खेल से हट जाना होता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इतने लम्बे समय तक खेला लेकिन अब खेल से हटकर मुझे और भी जीवन जीना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर विस्फोट के बाद आईसीसी हुआ सतर्क