Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे टी20 मैच में भारत की इंग्लैंड पर 5 रनों से सनसनीखेज जीत

हमें फॉलो करें दूसरे टी20 मैच में भारत की इंग्लैंड पर 5 रनों से सनसनीखेज जीत
, रविवार, 29 जनवरी 2017 (22:20 IST)
नागपुर। अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (28 रन पर तीन विकेट) और 'मैन ऑफ द मैच' जसप्रीत बुमराह (20 रन पर दो विकेट) के आखिरी ओवरों में किए गए शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।


 भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 71 रनों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत आठ विकेट पर 144 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन पर रोककर पांच रनों से मैच अपने नाम कर लिया।  
            
इंग्लैंड को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए  24 रन की जरुरत थी लेकिन आशीष नेहरा ने अपने ओवर में 16 रन दे डाले। आखिर के ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए आठ रन की जरुरत थी और गेंद बुमराह के हाथों में थी, लेकिन टी-20 स्पेशलिस्ट बुमराह ने अपनी पहली गेंद पर जो रूट (38) को पगबाधा कर मेहमान टीम को करारा झटका दिया। बुमराह ने इसके बाद अपनी दूसरी गेंद पर एक रन और तीसरी गेंद खाली निकाल दी। 
            
बुमराह ने चौथी गेंद पर बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड का दिल तोड़ दिया। आखिर की दो गेंद पर इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए सात रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए अपनी पांचवीं गेंद पर एक रन दिया और फिर छठी गेंद खाली निकालकर भारत को पांच रन से जीत दिला दी तथा सीरीज को 1-1 से बराबरी पर करा दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नडाल के हाथों हार भी जाता तो मुझे खुशी होती : रोजर फेडरर