Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नडाल के हाथों हार भी जाता तो मुझे खुशी होती : रोजर फेडरर

हमें फॉलो करें नडाल के हाथों हार भी जाता तो मुझे खुशी होती : रोजर फेडरर
, रविवार, 29 जनवरी 2017 (22:15 IST)
मेलबर्न। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल का खिताब जीतने के बाद कहा कि अगर वे फाइनल मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल से हार भी जाते तो उन्हें खुशी होती। 
            
17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने तीन घंटे 37 मिनट तक चले पांच सेटों के मुकाबले में नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराकर अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। फेडरर इसी के साथ दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने तीन विभिन्न ग्रैंड स्लैम खिताबों को पांच-पांच बार जीता है। 
                
फेडरर ने मैच के बाद नडाल की प्रशंसा करते हुए कहा, अगर मैं फाइनल में नडाल के हाथों हार भी जाता तो भी मुझे खुशी होती। मेरे लिए यह एक बहुत ही खास पल है। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैंने और राफेल ने फाइनल में जगह बनाई। पांच महीने पहले हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे। मैं अपने साथ-साथ राफेल के लिए भी खुश हूं। 
               
रॉड लेवर एरेना में फेडरर ने पांचवें निर्णायक सेट में 1-3 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और फिर फोरहैंड लगाते हुए मैच प्वांइट जीतने के साथ सेट और मैच अपने नाम कर लिया। फेडरर का यह पांचवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी है। 
 
टूर्नामेंट में बतौर 17वीं सीड उतरे स्विस खिलाड़ी का छह महीने तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद यह पहला टूर्नामेंट है। चोट के बाद वापसी कर रहे फेडरर का विंबलडन 2012 के बाद यह पहला ग्रैंडस्लैम भी है। फेडरर ने इसी के साथ चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अपना 18वां ग्रैंडस्लैम का सपना भी पूरा कर लिया है।
         
वहीं 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से चूकने वाले स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने भी फेडरर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एक प्रतिद्वंद्वी और दोस्त के रूप में हम दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। 
 
नडाल ने कहा, हमने कई बार एक-दूसरे के खिलाफ फाइनल खेले हैं और हम एक-दूसरे के खेल की इज्जत करते हैं। यह ट्रॉफी (उपविजेता) वाली, अच्छी है, लेकिन विजेता वाली ट्रॉफी मिलती तो मुझे और अच्छा लगता। मैं अगले साल फिर से यहां खिताब जीतने की कोशिश करूंगा।
            
फेडरर और नडाल के बीच यह नौवां ग्रैंडस्लैम फाइनल और नडाल के 2009 में यहां खिताब जीतने के बाद मेलबर्न पार्क में पहला फाइनल मैच था। टेनिस इतिहास में ये दोनों खिलाड़ी अकेले 32 ग्रैंडस्लैम खिताबों के बादशाह हैं जिसमें फेडरर के पास अब 18 जबकि नडाल के पास 14 ग्रैंडस्लैम हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड को करारा झटका.. कप्तान इयोन मॉर्गन आउट...