Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोढा समिति ने बैंकों से बीसीसीआई का वित्तीय भुगतान रोकने को कहा

हमें फॉलो करें लोढा समिति ने बैंकों से बीसीसीआई का वित्तीय भुगतान रोकने को कहा
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (22:33 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा पैनल ने बीसीसीआई का खाता रखने वाले बैंकों को निर्देश दिया कि वे भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 30 सितंबर को उसकी विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के संबंध में किसी भी राशि का भुगतान नहीं करे।
अपनी सिफारिशों का उल्लंघन किए जाने से लोढ़ा पैनल काफी नाराज है। समिति ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा कि समिति को पता चला है कि बीसीसीआई की 30 सितंबर 2016 को हुई आपात कार्यकारी बैठक में कुछ फैसले लिए गए हैं जिसमें विभिन्न सदस्य संघों को काफी बड़ी राशि का वितरण किया गया है। यह पत्र बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को भी भेजा गया है।
 
समिति ने कहा कि आप जानते हो कि समिति के 31-08-2016 को दिए गए निर्देश के अनुसार दिनचर्या के मामलों को अलावा भविष्य से संबंधित कोई भी फैसले नहीं लिए जा सकते। इस तरह की राशि भुगतना करना दिनचर्या का काम नहीं है और वैसे भी इसकी कोई आकस्मिक जरूरत नहीं थी। 
 
इसने कहा कि आप यह भी जानते हो कि बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय के फैसले और साथ ही इस समिति द्वारा तय की गई पहली समयसीमा का उल्लंघन किया है जिसमें फंड के वितरण की नीति 30-09-2016 तक गठित किया जाना शामिल है। 
 
इसके अनुसार, उच्चतम न्यायालय गुरुवार (6-10-2016) को स्थिति रिपोर्ट की सुनवाई करेगी इसलिए आपको 31-08-2016 के बाद बीसीसीआई द्वारा मंजूर या जारी किए गए किसी भी वित्तीय राशि के वितरण के लिए कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया जाता है। इस निर्देश में किसी भी तरह का उल्लंघन उचित आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर टेस्ट मैच में 'वनडे' जैसा माहौल, नकली टिकट वाले रहें सावधान!