Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC T20 Ranking में भारत के Lokesh Rahul दूसरे पायदान पर पहुंचे

हमें फॉलो करें ICC T20 Ranking में भारत के Lokesh Rahul दूसरे पायदान पर पहुंचे
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (16:09 IST)
दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल सोमवार को जारी आईसीसी (ICC) टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। 
 
राहुल ने इस श्रृंखला में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के अलावा 2 अर्द्धशतक के साथ 224 रन बनाकर टीम को 5-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। 
 
पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (10) भी शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। कप्तान विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं। 
 
अन्य भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर (63 स्थान के सुधार के साथ 55वें) और मनीष पांडे (12 स्थान के सुधार के साथ 58वें) भी नवीनतम रैंकिग में सुधार करने में सफल रहे। 
 
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 26 स्थान के सुधार के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए। युजवेंद्र चहल 10 स्थान ऊपर चढ़कर 30वें पायदान पर पहुंच गए। श्रृंखला में 8 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर ने 34 स्थान का सुधार किया और अब उनकी रैंकिंग 57 है। 
 
नवदीप सैनी (25 स्थान के सुधार के साथ 71वें स्थान पर) और रविन्द्र जडेजा (34 स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर) की रैंकिग में भी बड़ा सुधार हुआ। 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने श्रृंखला में 160 रन बनाए जिससे उनकी रैंकिंग 23वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई। बल्लेबाजों की सूची में टिम सीफर्ट (73वें से 34वें) और रॉस टेलर (50वें से 39वें) ने भी रैंकिंग में अच्छा सुधार किया। गेंदबाजों की सूची में लेग स्पिनर के ईश सोढ़ी छह स्थान के सुधार के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI Series में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारतीय चुनौती आसान नहीं होगी : माइक हेसन