टीम इंडिया से कई समय से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो काफी वायरल हो गई है। इसमें हार्दिक पांड्या घर में खड़ी एक बड़ी एसयूवी के सामने खड़े है लेकिन बेटा अपनी छोटी सी कार में ड्राइव कर रहा है। उन्होंने कैप्शन में भी लिखा कारों के लिए खास प्यार जारी है।
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की शोहरत किसी से छिपी नहीं हुई है। उन्हें कारों का भी खासा शौक है। भले ही फिटनेस और फॉर्म के चलते वह टीम इंडिया से बाहर हो लेकन अभी भी वह अपने जीवन में जिंदा दिल है।
फैशन और शोहरत के लिए जाने जाते हैं पांड्या बंधू
पांड्यायुवा वर्ग में काफी लोकप्रिय है क्योंकि वह टैटू और हेयरस्टाइल में लगातार बदलाव करते रहते हैं। यही नहीं उनकी ड्रेसिंग सेंस भी युवा पीढ़ी को काफी आकर्षित करती है।
महंगे शौक और मस्ती के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं। 2021 अगस्त माह में ही में उनकी घड़ी ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की यह घड़ी करीब 5 करोड़ रुपए की थी और इसमें करीब 32 हीरे जड़े थे।
जानकारी के लिए बता दें कि यह घड़ी वो घड़ी नहीं है जिसके कारण हार्दिक पांड्या सुर्खियों में थे। कस्टम विभाग में ने हार्दिक पांड्या की घड़ी जब्त की थी। जिसकी कीमत भी 5 करोड़ की बताई जा रही थी।
गुजरात टाइटंस से मिले 15 करोड़आने वाले आईपीएल में वह नई टीम गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। सीवीसी लिमिटेड वाली गुजरात टीम ने हार्दिक को यह जानते हुए भी 15 करोड़ रुपए देकर टीम में लिया जब वह लंबे समय से गेंदबाजी करने में अक्षम रहे हैं।
अहदाबाद टीम के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। वह पिछले सीजन में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेले थे वहीं राशिद खान को भी अहमदाबाद टीम ने अपने खेमे में लिया है। राशिद कई समय से हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हुए आए हैं। इसके अलावा टीम में ओपनर शुभमन गिल भी शामिल किए गए हैं। शुभमन गिल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2021 में खेले थे।
गेंदबाजी के कारण हार्दिक से पीछा छुड़ाया था मुंबई ने
हार्दिक पांड्या कई समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।इस आईपीएल में भी उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन भी खासा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में 14 की औसत से 127 रन बनाए।यही कारण रहा कि आखिरकार मुंबई इंडियन्स फ्रैंचाइजी ने उनको IPL 2022 के लिए रीलीज कर दिया।
कई क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या को भारत के टी-20 विश्वकप का विलेन मानते हैं क्योंकि हार्दिक एक ऑलराउंडर के तहत टीम में खिलाए गए थे। उन्होंने एक गेंदबाज की जगह ली और गेंदबाजी नहीं की वहीं बल्लेबाजी में भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जरूर अंत में बल्ला चलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।