Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें GTvsLSG

WD Sports Desk

, गुरुवार, 22 मई 2025 (23:50 IST)
GTvsLSG मिचेल मार्श (117) और निकोलस पूरन (नाबाद 56) की आतिशी पारियों के बाद विलियम ओरूर्क (तीन विकेट), आवेश खान और आयुष बडोनी (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जांयट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया।

आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जांयट्स का पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 91 रन जोड़े। 10वें ओवर में साई किशोर ने मारक्रम 24 गेंदों में (36) रन को आउटकर गुजरात को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तीसरे बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट लिए 121 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की खूब खबर ली। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर अरशद खान ने शतकवीर मिचेल मार्श को आउटकर पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में 10 चौके और आठ छक्के लगाते हुए (117) रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 235 रन बनाकर आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में पांच छक्के और चार चौके लगाते हुए (नाबाद 56) रन बनाये। कप्तान ऋषभ पंत छह गेंदों में (16)रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर और अरशद खान ने एक-एक विकेट लिये।236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में विलियम ओरूर्क ने साई सुदर्शन 16 गेंदों में (21) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। आठवें ओवर में आवेश खान ने तेजी के साथ रन बना रहे कप्तान शुभमन गिल को आउटकर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई। गिल ने 20 गेंदों में सात चौकों की मदद से (35) रन बनाये। गुजरात का तीसरा विकेट 10वें ओवर में जॉस बटलर 18 गेंदों में (33) रन के रूप में गिरा।
उन्हें आकाश सिंह ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद शरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। 17वें ओवर की पहली गेंद पर विलियम ओरूर्क ने शरफेन रदरफोर्ड को आउटकर गुजरात के मैच आसानी से जीतने की उम्मीदों झटका दिया। रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए (38) रन बनाये। इसी ओवर में ओरूर्क ने राहुल तेवतिया (दो) को अपना शिकार बना लिया। गुजरात का छठा विकेट अरशद खान (एक) के रूप में गिरा।

19वें ओवर में आवेश खान ने शाहरूख खान को आउटकर गुजरात के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। शाहरुख खान ने 29 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी और मुकाबला 33 रनों से हार गई।लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से विलियम ओरूर्क ने तीन विकेट लिये। आयुष बडोनी और आवेश खान ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। आकाश सिंह और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिचेल मार्श का शतक, सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 236 रन का लक्ष्य दिया