Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे लुंगी एनगिदी और खाया जोंडो

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ वनडे में खेलेंगे लुंगी एनगिदी और खाया जोंडो
, गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (16:52 IST)
नई दिल्ली। पदार्पण खिलाड़ियों लुंगी एनगिदी और खाया जोंडो को भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के शुरुआती तीन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज़ होनी है, जिसकी शुरुआत एक फरवरी से डरबन में होगी जबकि आखिरी मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। एनगिदी और जोंडो दोनों ही दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में पहले नहीं खेले हैं।

हालांकि वर्ष 2015 में भारत दौरे पर जोंडो को वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में पदार्पण करने वाले एनगिदी ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह गत वर्ष पसलियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी शामिल नहीं किया गया था।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज़ में मोर्न मोर्कल और क्रिस मौरिस की भी वापसी हुई है जो बांग्‍लादेश सीरीज़ से चोट के कारण बाहर हो गए थे। टीम में फरहान बेहारडिएन को बाहर किया जाना हैरानीभरा फैसला है जो वनडे टीम के स्‍वाभाविक सदस्य हैं और वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं।

तबरेज़ शम्सी को टीम में इमरान ताहिर के साथ दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ता संयोजक लिंडा जोंडी ने कहा, हम इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्वकप 2019 के लिए अपनी टीम को विकसित कर रहे हैं और यह इसी दिशा में उठाया गया कदम है। टी-20 और टेस्ट पदार्पण में ही 'मैन ऑफ द मैच' बने एनगिदी के पास अब वनडे में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। वहीं जोंडा दक्षिण अफ्रीका ए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।

टीम इस प्रकार है : फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी काक, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगीसानी एनगिदी, आंदिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबादा, तबरेज़ शम्सी, खायलिहले जोंडो।
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हालेप ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में