Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली के बाद सहायक कोच बांगड़ ने भी किया धोनी का बचाव

हमें फॉलो करें कोहली के बाद सहायक कोच बांगड़ ने भी किया धोनी का बचाव
, सोमवार, 16 जुलाई 2018 (22:44 IST)
लीड्स। भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने आलोचकों के कोपभाजन बने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि लगातार विकेट गिरने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। पूर्व कप्तान धोनी को लॉर्ड्स पर धीमी पारी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। उन्होंने 59 गेंदों में 37 रन बनाए लेकिन कप्तान विराट कोहली और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनका बचाव किया था।
 
 
बांगड़ ने कहा कि हमारे पास 8वें, 9वें या 10वें नंबर पर बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। कुछ विकेट गिरने पर खुलकर खेलना मुश्किल हो जाता है। इंग्लैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने हमें बांधे रखा और इसी वजह से रन नहीं बन रहे थे। तीसरा और निर्णायक वनडे मंगलवार को हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
 
बांगड़ ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि कोई उनके साथ टिककर खेलेगा और हम उम्मीद कर रहे थे कि वे 40वें ओवर तक खेलेंगे। हर बार जब वे आक्रामक होने की कोशिश करते तो दूसरे छोर से विकेट गिर जाता। पहले रैना, फिर हार्दिक और उसके बाद कोई बल्लेबाज बचा ही नहीं।
webdunia
उन्होंने कहा कि हमारे मध्यक्रम को ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि शीर्षक्रम ही काफी रन बना लेता है। उनमें से सभी खेल के हर प्रारूप में नहीं खेलते हैं, तो कई बार सीधे मैच में उतरना होता है। केएल राहुल दूसरे वनडे में नाकाम रहे और भारत मध्यक्रम में बदलाव पर सोच सकता है।
 
बांगड़ ने कहा कि मध्यक्रम में एक खब्बू बल्लेबाज चाहिए। यही वजह है कि कार्तिक पर रैना को तरजीह दी गई। टी-20 में भी केएल ने तीसरे और विराट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। विराट ने पिछली श्रृंखला में तीसरे नंबर पर 5 में से 3 मैचों में शतक लगाए थे। उन्होंने कहा कि हमें खिलाड़ियों की उपलब्धता और फिटनेस देखनी होगी। अंबाती रायुडु मध्यक्रम का अच्छा बल्लेबाज है, लेकिन फिटनेस टेस्ट में वह नाकाम रहा। आगे फिटनेस टेस्ट में पास होने पर वह दावेदार हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल