टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती बीमा कंपनी एको से जुड़ गए हैं। उन्होंने एको में निवेश करने के साथ ही ब्रांड एंबेसडर की भूमिका भी निभानी शुरू कर दी है। यह साझेदारी दोनों की उस सोच पर आधारित है जो बीमा को हर व्यक्ति के लिए आसान और भरोसेमंद बनाना चाहती है।
धोनी ने अपनी फैमिली फर्म मिडाज डील्स प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए एको में रणनीतिक निवेश किया है। यह निर्णय इस बात को दर्शाता है कि धोनी को एको के उद्देश्य में दृढ़ आस्था है – एक ऐसा बीमा अनुभव जो सरल हो, आसानी से समझ में आए और आधुनिक भारत के लोगों के लिए सुलभ हो।
साझेदारी पर बात करते हुए एम.एस. धोनी ने कहा, “एक ऑटोमोबाइल प्रेमी होने के नाते मुझे हमेशा लगा कि बीमा को बेवजह जटिल बना दिया गया है। एको ने इस उलझन को सुलझाया है। उनकी टेक-फर्स्ट और ग्राहक-केंद्रित सोच वैसी ही है जैसी आज का नया भारत चाहता है। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे ब्रांड से जुड़ रहा हूं जो भरोसे और बदलाव पर काम कर रहा है।”
एको की शुरुआत इस उद्देश्य से हुई थी कि बीमा के अनुभव से सभी झंझटों को खत्म किया जा सके। आज एको 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है और हर साल 20 लाख से अधिक क्लेम प्रोसेस करता है – मोटर, हेल्थ और ट्रैवल बीमा क्षेत्रों में। तकनीक और डेटा के साथ-साथ इंसानी समझ के संतुलन से एको बीमा को पहले से कहीं ज्यादा आसान और भरोसेमंद बना रहा है।
एको के संस्थापक वरुण दुआ ने कहा, “धोनी के साथ यह साझेदारी सिर्फ ब्रांड का नहीं, बल्कि सोच का मेल है। वह उन मूल्यों का प्रतीक हैं जिन पर एको की नींव टिकी है – ग्राहक सर्वोपरि, सरलता और बिना झिझक नवाचार। वह भरोसे, अनुशासन और शांत रहते हुए खेल को फिर से परिभाषित करने की काबिलियत का प्रतीक हैं। उनके जुड़ने से हमारा मिशन और मजबूत हुआ है – भारत में बीमा को सरल, समझने योग्य और लोगों का पसंदीदा बनाना।”
(एजेंसी)
क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें