Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी भी क्रिकेटरों से करवाते थे किट बैग पैक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, बुधवार, 2 मई 2018 (18:26 IST)
नई दिल्ली। सौरव गांगुली की ऑटोबायोग्राफी (आत्मकथा)‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’के लांच के मौके गांगुली से जुड़े कई राज वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह ने खोले।
 
 
इस मौके पर एक सवाल के जवाब में वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि गांगुली एक दिन बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उससे पहले वे बीसीसीआई के अध्यक्ष बनेंगे। सहवाग ने याद करते हुए कहा कि 'दादा (गांगुली) हमें अपना किट बैग पैक करने को कहकर जाते थे। वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि धोनी भी अपना किट बैग दूसरों से पैक करवाते थे।
 
हालांकि गांगुली ने इसका अलग कारण दिया और कहा कि 'यह कहानी पूरी सही नहीं है। असल में मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जल्दी रहती थी जबकि युवराज को नाइट-आउट के लिए जाना होता था और उन्हें इसमें देरी बिलकुल सही नहीं होती थी। इसलिए किट बैग पैक करने के पीछे छुपा हुआ इरादा हुआ करता था। मैच खत्म होने के बाद युवी जल्द ही मेरा किट बैग पैक कर दिया करता था। युवराज सिंह ने भी गांगुली से जुड़ी अपनी कई बातें इस दौरान बताईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौरव गांगुली बनेंगे बंगाल के मुख्यमंत्री