Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होते ही एमएस धोनी के संन्यास का उठा सवाल, विराट ने दिया जवाब

हमें फॉलो करें वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होते ही एमएस धोनी के संन्यास का उठा सवाल, विराट ने दिया जवाब
, गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (10:20 IST)
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की हार के साथ ही अब ट्विटर और फेसबुक पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की चर्चाओं के बीच इस विषय पर फिर से सवाल उठ खड़ा हुआ है। बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद जब कप्तान विराट कोहली के सामने यह सवाल आया तो उन्होंने कहा, 'नहीं, उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में नहीं बताया है।'
 
 
कोहली से जब पूछा गया कि सेमीफाइनल में धोनी को हार्दिक पांड्या के बाद क्यों भेजा गया तो कप्तान ने कहा, "कुछ मैचों के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि अगर मैच में स्थिति खराब होती है तो वह एक छोर संभाले रखेंगे जैसा कि उन्होंने आज किया। या अगर ऐसी स्थिति बनती है कि छह-सात ओवर बचे हों तो वह बड़े शॉट्स के लिए जा सकते हैं।'
 
 
इस विश्व कप में एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। विराट कोहली ने सेमीफाइनल में धोनी की बल्लेबाजी पर कहा, "बाहर से देखना हमेशा से आसान रहा है। हम कहते हैं कि यह हो सकता था वो हो सकता था लेकिन आज वह जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बाद भुवनेश्वर कुमार को बल्लेबाजी करने आना था। इसलिए धोनी का एक छोर संभालना जरूरी था क्योंकि दूसरे छोर से जडेजा अच्छा खेल रहे थे।'
 
 
कप्तान ने कहा, 'आपको एक मजबूत साझेदारी चाहिए होती है और खराब स्थिति से 100 रनों की साझेदारी करना बेहतरीन है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी एक छोर पर आराम से खेले और एक छोर से तेजी से रन बनाए, ऐसा करने से सही संतुलन बनता है।'
 
 
एमएस धोनी ने इस मैच में 72 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद से मैच कीवी टीम की तरफ चला गया था। गौरतलब है कि भारत को न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल मैच में 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। (एजेंसी)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यदि विराट कोहली ये गलती नहीं करते तो भारत फाइनल में होता