Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कप क्रिकेट : धोनी ने संन्यास के बारे में हमें कुछ नहीं बताया है : कोहली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahendra Singh Dhoni
, बुधवार, 10 जुलाई 2019 (23:32 IST)
मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कयासों के बीच बुधवार को यहां कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्हें अभी तक कुछ नहीं बताया है।
 
धोनी ने भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार में 72 गेंदों पर 50 रन बनाए तथा कप्तान ने फिर से बीच के ओवरों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की धीमी बल्लेबाजी के लिए उनका बचाव किया।
 
कोहली से पूछा गया कि क्या धोनी ने उसे भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में कुछ बताया है क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए जल्द ही टीम घोषित की जाएगी, भारतीय कप्तान ने कहा, ‘नहीं। उन्होंने अभी तक हमें कुछ नहीं बताया है।'
 
धोनी ने जब क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर 5 विकेट पर 71 रन था और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर एक समय टीम की उम्मीदें जगा दी थी। 
 
कोहली ने कहा, मेरा मानना है कि धोनी ने एक छोर संभालकर जडेजा को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी। उन्होंने सही तरीके से बल्लेबाजी की। उन्हें टीम की स्थिति के अनुसार खास भूमिका दी गई थी और उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने उस परिस्थिति में शतकीय साझेदारी निभाई।

भारतीय कप्तान का मानना है कि बाहर बैठकर आलोचना करना आसान होता है। 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि धोनी का रन आउट होना 'टर्निंग प्वाइंट' रहा। विलियम्सन से पूछा गया कि अगर वह कप्तान होते तो क्या वह धोनी को टीम में बनाए रखते? उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, क्या वह अपनी राष्ट्रीयता बदल रहे हैं?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के बाद विराट कोहली की सफाई, 45 मिनट के खराब प्रदर्शन ने वर्ल्डकप से बाहर कर दिया