Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी के विश्व कप टीम में शामिल होने को लेकर सहवाग ने दिया यह बड़ा बयान

हमें फॉलो करें धोनी के विश्व कप टीम में शामिल होने को लेकर सहवाग ने दिया यह बड़ा बयान
मुंबई , शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (08:30 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्रसिंह धोनी के 2019 में होने वाले विश्व कप तक भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहने का समर्थन किया है।

विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि हालांकि धोनी अगले विश्व कप के फाइनल तक 38 वर्ष के हो जाएंगे, लेकिन उनका वन-डे करियर शानदार रहा है जिसमें उनके नेतृत्व में भारतीय टीम का 2011 में विश्व कप जीतकर चैंपियन बनना भी शामिल है।
webdunia

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में हाल ही में खेली गई एकदिवसीय सीरीज़ के दौरान धोनी के प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। भारतीय टीम के प्रबंधन की ओर से इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को धोनी की जगह वन-डे टीम में शामिल किया जा सकता है।

धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी सहवाग का मानना है कि पूर्व कप्तान धोनी का अगले विश्व कप तक भारत की वन-डे टीम में बने रहना जरूरी है। सहवाग ने कहा कि मेरी निजी राय में एमएस धोनी को विश्व कप 2019 तक टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका दौरे में जेनिंग्स को मिल सकती है जगह : ट्रेवर बेलिस