Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संन्यास को लेकर टिप्पणी से मलिक और राजा में छिड़ा वाकयुद्ध

हमें फॉलो करें संन्यास को लेकर टिप्पणी से मलिक और राजा में छिड़ा वाकयुद्ध
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (22:23 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा के सीनियर खिलाड़ियों को गरिमामय ढंग से संन्यास लेने के बयान के बाद उनके और हरफनमौला शोएब मलिक के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है।
 
मलिक और मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू पर ऐतराज जताया जिसमें रमीज ने दोनों सीनियर क्रिकेटरों को संन्यास लेने की सलाह दी थी। 
 
हफीज ने चुप रहना मुनासिब समझा जबकि मलिक ने रमीज और हफीज को टैग करके तंज भरा ट्वीट किया। 
 
उन्होंने लिखा, ‘रमीज भाई मैं सहमत हूं। हम तीनों अपने कैरियर के आखिरी मोड़ पर हैं तो गरिमा के साथ साथ में संन्यास लेते हैं। मैं फोन करता हूं और 2022 के लिए तय करते हैं।’
 
जवाब में रमीज ने लिखा, ‘गरिमा के साथ संन्यास, किससे? मैं पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में जो सही लगता है, वह बोलता हूं। 
 
मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे। उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा मलिक साहब।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दोस्त और पालतू कुत्ते की मदद से अभ्यास कर रहे हैं लाबुशेन