सूर्याकुमार यादव ने 23 नवंबर से पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज में कप्तानी संभाली थी। तब से लेकर अब तक वह कोई सीरीज नहीं हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया और फिर दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर की।
सूर्याकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 56 रन बनाकर इस देश में 50 पार जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बने थे। तीसरे मैच में शतक जड़कर सूर्या ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर कर लिया। यही कारण रहा कल उनको ना केवल मैन ऑफ द मैच बल्कि मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सूर्यकुमार ने इस सीरीज में 156 रन बनाए।
हालांकि कल चोट के कारण वह 11 ओवर तक कप्तानी नहीं कर सके थे लेकिन उनकी कप्तानी की तारीफ हो रही है। पिछले 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह सिर्फ 1 बार टॉस जीते थे और इनमें से 5 में उन्हें जीत मिली है।
हार्दिक पांड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में। वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में फिट हो जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो सूर्यकुमार यादव भारत के दूसरे विकल्प टी-20 विश्वकप के लिए हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव हाल में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे तो उन्हें वहां की पिचों का अंदाजा हो चुका है। अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते तो सूर्या उनकी जगह ले लेंगे। वैसे तो सूर्यकुमार यादव भी कल के मैच में चोटिल हो गए थे। लेकिन उनके फिटनेस से संबंधित समस्याओं का इतिहास इतना लंबा नहीं है जितना हार्दिक पांड्या का है।