भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीत लिया। भारत के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत के लिए जीत आसान कर दी।
भारत की अंडर-19 टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी जैसे नाम अक्सर चर्चा में रहे। फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने शतक लगाकर भारत को आसान जीत दिलाई। आइए जानते हैं कालरा के बारे में कि किस तरह उन्होंने यहां तक का सफर तय किया।
कालरा का क्रिकेट करियर दिल्ली की गलियों में शुरू हुआ और अपने लंबे शॉट के उन्होंने शुरू से ही लोकप्रियता हासिल की। वे जल्द ही दिल्ली की अंडर-19 टीम में आ गए और गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए। यहां से वे भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिए गए।
फाइनल में शतक लगाने के अलावा सेमीफाइनल में भी मनजोत ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली थी। कालरा ने लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक लगाकर खुद का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया।