Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामप्रकाश को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच पद से हटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mark Ramprakash
, शनिवार, 9 मार्च 2019 (13:47 IST)
लंदन। मार्क रामप्रकाश को इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया गया है और ऐसी खबरें हैं कि एशेज श्रृंखला से पहले ग्राहम थोर्प यह पद संभालेंगे।

 
 
रामप्रकाश 2014 से इंग्लैंड टीम के साथ है और टेस्ट टीम पर फोकस कर रहे थे। थोर्प वनडे टीम के साथ नियमित तौर पर जुड़े हैं। 
 
मिडिलसेक्स और सर्रे के बल्लेबाज रामप्रकाश का करार सत्र के आखिर तक अनुबंधित थे लेकिन नए क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स के आने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। 
 
रामप्रकाश ने कहा, मुझे बताया गया है कि मैं एशेज श्रृंखला का हिस्सा नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा, पिछले पांच साल टीम के साथ रहना बेहतरीन रहा। मैं स्टाफ और खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार बेहतर प्रदर्शन की ललक कोहली को खास बनाती है : बांगड़