Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नंबर 1 रैंक खोने वाले बल्लेबाज के मुंह से गिरी च्विंगम उठाकर दोबारा मुंह में रखा (Video)

हमें फॉलो करें नंबर 1 रैंक खोने वाले बल्लेबाज के मुंह से गिरी च्विंगम उठाकर दोबारा मुंह में रखा (Video)
, शुक्रवार, 30 जून 2023 (14:06 IST)
हाल के ही दिनों में अपनी टेस्ट नंबर 1 रैंकिंग गंवाने वाले Marnus Labuchangne मार्नस लाबुशेन ने फील्ड पर एक अजीबोगरीब हरकत करी जिसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है। Lords Test लॉर्ड्स टेस्ट में बल्लेबाजी करने के दौरान लाबुशेन के मुंह से च्विंगम गिर गई जो उन्होंने उठाकर वापस अपने मुंह में रख ली। यह वाक्या तब हुआ जब Australia ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 44 ओवरों के बाद 2 विकेट पर 178 रन था और लाबुशेन 40 रन बनाकर खेल रहे थे। कुछ ही ओवर के बाद वह 47 रनों पर आउट हो गए और अपना अर्धशतक चूक गए।

दिसंबर 2022 से पिछले बुधवार तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहे लाबुशेन के लिये इंग्लैंड दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। वह भारत के विरुद्ध खेले गये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में क्रमश: 26 और 41 रन की पारियां ही खेल सके। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में भी उन्होंने दो पारियों में कुल 13 रन का योगदान दिया।पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी पहली रैंक इंग्लैंड की ओर से शतक जड़ चुके जो रूट के हाथों गंवाई।
पोंटिंग ने दी थी तकनीक सुधारने की सलाह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपने हमवतन और दुनिया के नंबर तीन टेस्ट बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को गलतियां सुधारने के लिये अपनी खुद की पुरानी पारियां देखने की सलाह दी है।

पॉन्टिंग ने आईसीसी की रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, “मैं इंतजार करूंगा कि वे (अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल) मुझसे आकर पूछें। मैं कोच नहीं हूं इसलिये मैं उस जगह नहीं हूं कि उन्हें समझा सकूं। मैं सिर्फ एक पुराना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हूं जो चीजों का आकलन कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह ज़रूर चाहूंगा कि उनसे मिलूं और उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करूं क्योंकि मैंने जो पिछले दो हफ्तों के दौरान देखा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि वह (लाबुशेन) चीजों को ज्यादा ही जटिल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”पॉन्टिंग ने कहा, “उन्हें उस चीज पर विश्वास रखना होगा जिसने उन्हें पिछले दो सालों में दुनिया का नंबर दो टेस्ट बल्लेबाज बनाये रखा है। मैं उनसे कहूंगा कि वह जाकर उस समय के वीडियो देखें जब वह अच्छा खेल रहे थे। उन चीजों को याद रखें और फिर से दोहराएं।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा बदलाव! शिखर धवन को मिलेगी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी, लक्ष्मण होंगे कोच