Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विकेटकीपर से कप्तान बने टॉम लेथम के लिए पहाड़ जैसा होगा भारत दौरा

भारत दौरे पर अपने तरीके से टीम को तैयार करेंगे कीवी कप्तान टॉम लाथम

हमें फॉलो करें विकेटकीपर से कप्तान बने टॉम लेथम के लिए पहाड़ जैसा होगा भारत दौरा

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (16:06 IST)
न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह ‘कार्यवाहक’ से पूर्णकालिक कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इससे भारत दौरे के लिये अपने तरीके से टीम तैयार कर सकेंगे।पिछले नौ मैचों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे लाथम को पिछले सप्ताह टिम साउदी के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है।

वह 16 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम के कप्तान होंगे।

32 वर्ष के लाथम ने कहा ,‘‘पूर्ण कालिक कप्तान बनना खास अहसास है। वह बहुत सम्मान की बात है। मैं पहले कार्यवाहक कप्तान रह चुका हूं लेकिन अब हालात अलग है। अब मैं अपने तरीके से कुछ चीजें कर सकता हूं।’’
webdunia

उन्होंने कहा ,‘‘ एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम कीवी मार्का क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। यह शानदार टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। आने वाला समय रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा।’

भारत के खिलाफ श्रृंखला के मैच बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे। गैरी स्टीड न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि ल्यूक रोंची बल्लेबाजी और जैकब ओरम गेंदबाजी कोच होंगे। श्रीलंका के रंगाना हेराथ स्पिन कोच होंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया तिहरा शतक, बने मुल्तान के सुल्तान