जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक दूसरे को घूरते रह गए।
यह वाक्या 17वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ। इस गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने दीपक चाहर की गेंद पर लेग साइड में छक्का जड़ा था। 98 मीटर का यह लंबा छक्का लगाने के बाद मार्टिन गुप्टिल गेंद को देखने के बजाए चाहर को देखने लग गए।
हालांकि अगली गेंद पर चाहर को गुप्टिल को ज्यादा देखने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले मार्टिन गुप्टिल को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवा कर पवैलियन भेज दिया। लेकिन फिर भी चाहर ने आंखो का जवाब आंखो में दिया और पवैलियन जाते हुए गुप्टिल को घूरने लग गए।
मार्टिन गुप्तिल 42 गेंदों पर 3 चौकों और 4चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में 150 के स्कोर पर दीपक चाहर का एकमात्र शिकार बने। दीपक चाहर कल काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में कुल 42 रन दिए।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में यह पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था और इसे देखने स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
अश्विन के खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल: गुप्टिल
गुप्टिल ने भले ही दीपक चाहर के खिलाफ अपना विकेट गंवाया हो लेकिन उनकी मानें तो अश्विन को खेलना काफी मुश्किल है।
गुप्टिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अश्विन चतुर गेंदबाज है। उसका अपनी लाइन और लेंथ पर शानदार नियंत्रण है। वह खराब गेंद नहीं फेंकता। मुझे याद नहीं कि अपने पूरे करियर में उसने कभी खराब गेंद फेंकी हों।
उन्होंने कहा, उसका गति में बदलाव इतना कुशल और नियंत्रित होता है कि उसके खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
न्यूज़ीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल (70) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (63) के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका मारा। सूर्य ने 40 गेंदों पर 62 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।