Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन लेगा टेस्ट में वॉर्नर की जगह? उनका सुझाया नाम या फिर यह बल्लेबाज

हमें फॉलो करें कौन लेगा टेस्ट में वॉर्नर की जगह? उनका सुझाया नाम या फिर यह बल्लेबाज
, सोमवार, 1 जनवरी 2024 (14:05 IST)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर खेल के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहने के बाद अपनी जगह पारी का आगाज करने की भूमिका में मार्कस हैरिस को टीम में देखना चाहते हैं।वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा श्रृंखला इस प्रारूप में उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला होगी।

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक वार्नर ने मंगलवार को कहा, ‘‘ यह कठिन है। यह स्पष्ट रूप से चयनकर्ताओं पर निर्भर है। अगर मेरी राय पूछी जाये तो मैं उस खिलाड़ी का नाम लूंगा जो काफी समय से इसका दावेदार है और काफी समय से टीम के साथ रहा है।’’

इस खब्बू सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हैरी (हैरिस) वह व्यक्ति है। वह काफी समय से टीम के साथ दौरे कर रहा है। उसने कुछ दिन पहले शतक (विक्टोरिया एकादश और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच) भी लगाया है।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘ वह कुछ मौकों पर टीम में जगह बनाने से चूक गया लेकिन वह हमेशा इसके लिए दावेदारी पेश करता रहा।  अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखाते हैं तो मुझे यकीन है कि वह अपने अंदाज में ही खेलेगा।’’

हैरिस ने 2018 में पदार्पण करने के बाद 14 टेस्ट में 25.29 की औसत से 607 रन बनाये है। इस दौरान उसने तीन अर्धशतक लगाये।
webdunia

बैनक्रॉफ्ट की निगाह वार्नर की जगह पर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने डेविड वार्नर के टेस्ट संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के लिए अपना दावा पेश करते हुए कहा कि इस स्थान के लिए किसी विशेषज्ञ को ही चुना जाना चाहिए।वार्नर ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद खेल के इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह लेने के लिए बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैट रेनशा के अलावा कैमरन ग्रीन को भी दावेदार माना जा रहा है।बैनक्रॉफ्ट ने कहा,‘‘मैं पिछले 10 वर्षों से शील्ड क्रिकेट में पारी का आगाज कर रहा हूं। यह बल्लेबाजी के लिए आसान स्थान नहीं है। इससे कई चुनौतियां जुड़ी हुई हैं। मेरा मानना है कि यह स्थान विशेषज्ञ के लिए होता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘पिछले 12 महीनों में मेरी चयनकर्ताओं से कुछ अवसरों पर बातचीत हुई और मैं उनसे पूछा कि मुझे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए क्या करना चाहिए। मैं हमेशा सुधार करके बेहतर बल्लेबाज बनने पर ध्यान देता हूं और मैं उनका फीडबैक लेना चाहता था।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर में भारतीय फुटबॉल टीम का हुआ जोरदार स्वागत (Video)