Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैथ्यू वेड को हुआ कोरोना, बिना बैकअप कीपर के अब क्या करेगी ऑस्ट्रेलिया?

हमें फॉलो करें मैथ्यू वेड को हुआ कोरोना, बिना बैकअप कीपर के अब क्या करेगी ऑस्ट्रेलिया?
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (16:50 IST)
मेलबर्न:विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले गत चैंपियन टीम के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

पंद्रह सदस्यीय टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर 34 साल के वेड में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में उनके इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की संभावना है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियम कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर खिलाड़ी को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते।

वेड ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के वैकल्पिक इंडोर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया।अगर वे इस मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो डेविड वार्नर या ग्लेन मैक्सवेल के इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि हाल ही में ग्रीन को पिछले गुरूवार को चोटिल रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस की जगह आस्ट्रेलिया की टी20 टीम में केमरून ग्रीन को शामिल किया गया था, जिन्होंने भारत दौरे पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। अब ऑस्ट्रेलिया के पास स्थायी कीपर का विकल्प नहीं बचेगा अगर मैथ्यू वेड नहीं खेलते हैं तो।
webdunia

मैक्सवेल ने अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग से जुड़ी ड्रिल की। कप्तान आरोन फिंच पहले ही कह चुके हैं कि जरूरत पड़ी तो वार्नर विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

वेड ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं जो इस हफ्ते कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले स्पिनर एडम जंपा मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और ऑस्ट्रेलिया के पिछले मुकाबले में नहीं खेले।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप एक का यह मुकाबला दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब तक 56! भारत ने टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत