Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जो फिट नहीं हैं उनको दिया टीम में स्थान, चौंका देगी कैफ की विश्वकप की संभावित प्लेइंग 11

0-2 से नहीं है मोहम्मद कैफ चिंतित

हमें फॉलो करें जो फिट नहीं हैं उनको दिया टीम में स्थान, चौंका देगी कैफ की विश्वकप की संभावित प्लेइंग 11
, मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (13:40 IST)
पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने की क्षमता रखती है और उसका आकलन वेस्टइंडीज में दो टी20 मैच में मिली हार के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए।INDvsWI

भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 0-2 से पीछे है जिसके कारण दो प्रमुख प्रतियोगिताओं - पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप तथा घरेलू सरजमीं पर एकदिवसीय विश्व कप- से पहले टीम की तैयारियों की आलोचना हो रही है।
  • एशिया कप और विश्वकप के लिए चिंताए निराधार

हालांकि कैफ ने  कहा कि विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन की आशंकाएं निराधार हैं। उन्होंने हालांकि संकेत दिया कि मेजबान टीम के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होना होगा।कैफ ने कहा, ‘‘भारत सिर्फ दो मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20) हारा है इसलिए हमें ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। मैं दो हार के बाद काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया देख रहा हूं। लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारी टीम बेहद प्रतिस्पर्धी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (वेस्टइंडीज में) दो लगातार हार के आधार पर (भारत का) मूल्यांकन नहीं कर रहा हूं। एकमात्र चीज यह है कि प्रमुख खिलाड़ी बाहर हैं।’’कैफ ने कहा, ‘‘बुमराह का बाहर होना सबसे बड़ा कारक है। अगर वह पूरी तरह से उबर जाता है... एक पहलू पूरी तरह से उबरना और दूसरा पहलू मैच फिटनेस हासिल करना है। अगर वह (मैच फिटनेस) हासिल कर लेता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा होगा।’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बुमराह पूरी तरह से फिट है तो हमारे पास घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने का अच्छा मौका होगा।’’कमर की सर्जरी के बाद लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान वापसी करेंगे और कैफ ने उस अवधि के दौरान प्रमुख प्रतियोगिताओं में भारत की लगातार हार के लिए 29 वर्षीय तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति को जिम्मेदार ठहराया।

कैफ ने कहा, ‘‘बहुत से लोग चर्चा कर रहे हैं कि (मुख्य कोच) राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में (भारत) टीम (पिछले साल टी20) एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में (टी20) विश्व कप, इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (हाल ही में) हार गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सब समझता हूं, गलतियां हुई हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बुमराह के टीम में न होने पर खेलना आसान नहीं है। वह सबसे बड़े मैच विजेता हैं और रोहित शर्मा को उनकी सेवाएं नहीं मिलीं इसलिए इस सब के बारे में सोचें।’’
  • जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को बताया महत्वपूर्ण

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि जैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटते हैं... वह भारतीय टीम के लिए 50 प्रतिशत मैच जीतते हैं। मुझे लगता है कि अगर बुमराह टीम में हैं और लोकेश राहुल तथा श्रेयस अय्यर जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी भी लौटते हैं तो हमारे पास वे खिलाड़ी हैं जो (विश्व कप) ट्रॉफी जीत सकते हैं।’’

यशस्वी जयसवाल जैसे युवाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि भारत में होने वाले विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा, लेकिन कैफ को लगता है कि जब बुमराह, अय्यर, राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे तो मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिलना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वे सभी (विश्व कप के लिए समय पर) टीम में वापसी करेंगे। इसलिए ये सभी बातें (विश्व कप के लिए) नए खिलाड़ियों के टीम में आने की हैं, उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा। आपकी (टीम इंडिया की) एकादश पूरी तरह तैयार है।’’
webdunia

  • बताई विश्वकप की संभावित एकादश

कैफ ने कहा, ‘‘अय्यर जब लौटेंगे तो नंबर चार पर खेलेंगे। आपके पास शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज के रूप में), नंबर तीन पर आपके पास विराट कोहली हैं, नंबर चार पर आपके पास (श्रेयस) अय्यर हैं, नंबर पांच पर आपके पास केएल राहुल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर, (रविंद्र) जडेजा नंबर सात पर, अक्षर पटेल या शारदुल ठाकुर पिच की स्थिति के आधार पर नंबर आठ पर खेलेंगे। नंबर नौ पर आपके पास कुलदीप यादव होंगे... उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा है और नंबर 10 और 11 पर आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह होंगे।’’

कैफ ने कहा, ‘‘यहां तक कि सिराज को भी शायद एकादश में जगह नहीं मिलेगी। इसलिए जब सिराज को समायोजित करना मुश्किल होगा, तो हम जिन नए खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें इस विश्व कप में मौका नहीं मिल सकता है।’’कैफ ने कहा कि उनका तर्क इस तथ्य पर आधारित था कि सीनियर्स को टीम में शामिल होने का पहला मौका मिलेगा और संजू सैमसन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को कुछ नए चेहरों से पहले मौका मिलेगा।(भाषा)

विश्वकप की संभावित एकादश - कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल ,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

U19 विश्वकप जिताने के 13 साल बाद अब यह ऑलराउंडर बना ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम का कप्तान