Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC वनडे विश्वकप की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं

हमें फॉलो करें ICC वनडे विश्वकप की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (16:03 IST)
क्राइस्टचर्च:ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की अपस्टॉक्स मोस्ट वैल्यूएबल टीम की कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने शानदार नेतृत्व करते हुए और टूर्नामेंट में 394 रन बनाते हुए अपनी टीम को सातवां विश्व कप खिताब जिताया है।

‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ एलिसा हीली समेत चार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मोस्ट वैल्यूएबल टीम में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने नॉकआउट चरण में दो शतक बनाए थे, जिसमें फाइनल में 170 रन की शानदार पारी शामिल है।
webdunia

टीम का चयन आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले द्वारा बनाए गए एक पैनल द्वारा किया गया है, जिसमें कमेंटेटर लिसा स्टालेकर, नासिर हुसैन और नताली जर्मनोस तथा पत्रकार आलोक गुप्ता और क्रिस्टी हैविल पैनल शामिल हैं।

मोस्ट वैल्यूएबल टीम में ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान राचेल हेन्स भी शामिल हैं, जिन्होंने 497 रन के साथ दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में टूर्नामेंट समाप्त किया है। वहीं बेथ मूनी को 110 के औसत से 330 रन बनाने के चलते छठे खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। उन्होंने टूर्नामेंट दो शानदार कैच भी पकड़े थे।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड्ट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी गई है। उनके पांच अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मरिजान कप्प और तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल भी टीम में मौजूद हैं। मरिजान ने टूर्नामेंट 12 विकेट और 203 रनों के साथ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। उन्हें दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था, जबकि इस्माइल ने 14 विकेटों के साथ दूसरे सर्वाधिक विकेटटेकर के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया है।
webdunia

आईसीसी पैनल द्वारा चयनित मोस्ट वैल्यूएबल टीम में इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली साइवर, लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन और ऑलराउंडर चार्ली डीन को भी चुना गया है। उल्लेखनीय है कि नताली ने 436 रनों के साथ इंग्लैंड की सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में 2022 विश्व कप की समाप्ति की है, जिसमें फाइनल में 121 गेंदों पर 148 रन की नाबाद शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में चार विकेट भी लिए हैं।

एक्लेस्टोन की बात करें तो वह 21 विकेटों के साथ वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 36 रन छह विकेट लिए थे, जो महिला विश्व कप का अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस बीच चार्ली डीन को उनके पहले विश्व कप में 11 विकेट लेने और फाइनल मुकाबले में साइवर के साथ 65 रन की साझेदारी करने के मद्देनजर 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

मोस्ट वैल्यूएबल टीम में वेस्ट इंडीज की हेले मैथ्यूज और बंगलादेश की कप्तान सलमा खातून को भी जगह मिली है। मैथ्यूज वेस्ट इंडीज की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें विश्व कप में उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद टीम में रखा गया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 260 रन बनाए थे और 10 विकेट लिए थे। वहीं सलमा खातून को 10 विकेट के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में जगह दी गई है।
webdunia

हालांकि इस टीम में एक भी महिला सदस्य भारत से नहीं है। इससे यह पता चलता है कि भारत का यह टूर्नामेंट कितना खराब गया है। भारत ने इस बार 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते जिसमें से 1 मजबूत टीम वेस्टइंडीज ही थी।

भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और फिर दक्षिण अफ्रीका से हारा। हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 270 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन भारत को जीत नहीं मिली। अफ्रीका से हुआ मैच अंतिम ओवर तक गया और दीप्ति शर्मा की एक नो बॉल से भारत मैच हार गया। पिछली बार की उप विजेता भारतीय टीम लीग चरण के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी।

आईसीसी की टीम इस प्रकार है : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), राचेल हेन्स, बेथ मूनी (सभी आस्ट्रेलिया); लौरा वोल्वार्ट, मैरिज़ान कैप, शबनीम इस्माइल (सभी दक्षिण अफ्रीका); सोफी एक्लेस्टोन, नेट साइवर (दोनों इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश)।

बारहवां खिलाड़ी: चार्ली डीन (इंग्लैंड)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ माही की फुर्ती से कुछ नहीं होगा चेन्नई का, जीतने के लिए करने होंगे जतन