Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शतक के बाद मेहदी ने इंडीज के 4 विकेट चटकाए, बांग्लादेश 218 रनों से आगे

हमें फॉलो करें शतक के बाद मेहदी ने इंडीज के 4 विकेट चटकाए, बांग्लादेश 218 रनों से आगे
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (20:27 IST)
चट्टोग्राम:ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने शतक बनाने के बाद 58 रन पर चार विकेट लेकर बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 259 रन पर समेट कर 171 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश ने दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 47 रन बना लिए है और उसकी कुल बढ़त 218 रन हो गयी है।
 
वेस्टइंडीज की पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 111 गेंदों में 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 76 रन बनाए और जर्मेन ब्लैकवुड ने 146 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 68 रन बनाए। विंडीज को पहली पारी में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की दूसरी पारी लड़खड़ा गयी और दिन का खेल खत्म होने तक उसने तीन विकेट पर 47 रन बनाए। स्टंप्स तक कप्तान मोमिनुल हक 31 और मुशफिकुर रहमान 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से 140 किलो वजनी ऑफ स्पिनर रहकीम कोर्नवाल ने 28 रन देकर दो विकेट और शेनन गेब्रियल ने 13 रन देकर एक विकेट लिया।
 
इससे पहले विंडीज की टीम ने तीसरे दिन सुबह दो विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन उसे इसी स्कोर पर एनक्रूमाह ब्रोनर के रुप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद ब्रैथवेट ने पारी को संभालने की कोशिश की और अर्धशतक जड़ा। लेकिन नईम हसन ने बोल्ड कर ब्रैथवेट की पारी का अंत कर दिया। उनके आउट होने के बाद ब्लैकवुड ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मुसीबत से निकालने की कोशिश की। मेहदी ने लिट्टन दास के हाथों उन्हें कैच कराकर ब्लैकवुड को पवेलियन भेज दिया।
 
विंडीज की पारी में ब्रैथवेट और ब्लैकवुड के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने 141 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42, काइल मायेर्स ने 65 गेंदों में सात चौकों के सहारे 40 और बोनर ने 59 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। बंगलादेश की ओर से मेहदी ने 58 रन देकर चार विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 46 रन देकर दो विकेट, तैजुल इस्लाम ने 84 रन देकर दो विकेट और नईम ने 54 रन देकर दो विकेट लिए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख!