Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BBL: मेलबोर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 28 रन से हराया, लार्किन और स्टोइनिस के अर्धशतक

हमें फॉलो करें BBL: मेलबोर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 28 रन से हराया, लार्किन और स्टोइनिस के अर्धशतक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (17:45 IST)
मेलबोर्न। बिग बैश लीग (BBL) में आज मेलबोर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) को 28 रन से हरा दिया। मेलबोर्न की ओर से निक लार्किन के नाबाद 83 रनों की पारी के अलावा मार्कस स्टोइनिस के 83 रनों की पारी खेली। मेलबोर्न ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।
 
सिडनी के लिए एलेक्स रॉस ने सर्वाधिक 58 और अर्जुन नायर ने 30 रन बनाए। उसके 5 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंचे। हरिस रऊफ ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि नाथन कुल्टन नाइल और एडम जंपा ने 2-2 विकेट आपस में बांटे। सिडनी थंडर्स की हालत कितनी दयनीय रही इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि अंतिम गेंद पर उसे जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी।
 
इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 54 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौकों के अलावा 3 छक्के उड़ाए। उनके अलावा निक लार्किन ने भी धुंआधार बल्लेबाजी करके नाबाद 83 रनों का योगदान दिया।
 
हालांकि मेलबोर्न स्टार्स ने चौथे ओवर में ही निक मेडिनसन (11) का विकेट खो दिया था, तब स्कोर 38 रन था लेकिन उसके बाद  स्टोइनिस और निक लार्किन ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। 155 के कुल स्कोर पर स्टोइनिस को क्रिस मॉरिस ने बोल्ड कर दिया।
 
निक लार्किन ने सिडनी स्टार्स के गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर दिए। वे 49 गेंदों पर 83 रन पर ग्लेन मैक्सवेल 4 रन पर नाबाद रहे। मेलबोर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 रनों का चुनौतीपूर्व स्कोर खड़ा किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MS Dhoni का चावला और आर पी सिंह को गोलगप्पे खिलाने वाला वीडियो हुआ वायरल