Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्लार्क ने दी पुराने करार को लागू करने की सलाह

हमें फॉलो करें क्लार्क ने दी पुराने करार को लागू करने की सलाह
, मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (18:12 IST)
सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सलाह दी है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और बोर्ड के बीच मौजूदा भुगतान विवाद को सुलझाए जाने तक पुराने करार को अगले 12 महीने तक लागू रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, खिलाड़ी खेलना चाहते हैं तो उन्हें खेलने देना चाहिए, जबकि साथ साथ इस मामले को भी सुलझाते रहिए।
         
पुराना भुगतान करार शुक्रवार की रात को समाप्त हो गया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बीच नए करार को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई, जिससे 230 क्रिकेटरों का भविष्य अधर में लटक गया है। 
        
अंतिम समयसीमा के पार होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस महीने दक्षिण अफ्रीका के ये दौरे को रद्द करने की धमकी दी है। क्लार्क ने एशेज सीरीज के मार्केंटिंग लांच के दौरान पत्रकारों से कहा, फिलहाल बोर्ड को अगले 12 महीने तक के लिए मौजूदा एमओयू को बरकरार रखना चाहिए  और इस बीच खिलाड़ियों के साथ इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए।
        
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि सीए और एसीए को इस मामले को बंद कमरे में निजी तौर पर सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा, खिलाड़ी खेलना चाहते हैं तो उन्हें खेलने देना चाहिए, जबकि साथ साथ इस मामले को भी सुलझाते रहिए। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आगामी दौरों में बिना तैयारी के नहीं देखना चाहता, क्योंकि वह फिलहाल किसी और चीज पर ध्यान दे रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका के खिलाफ भी मजबूती से उतरेगी भारतीय टीम