Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका के खिलाफ भी मजबूती से उतरेगी भारतीय टीम

हमें फॉलो करें श्रीलंका के खिलाफ भी मजबूती से उतरेगी भारतीय टीम
डर्बी , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (14:36 IST)
डर्बी। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में जीत की हैट्रिक लगा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अपनी स्टार बल्लेबाज मिताली राज की कप्तानी में बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ भी इसी लय को कायम रखते हुए टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मजबूत करने उतरेगी।
 
भारतीय टीम ने विश्वकप में अब तक अपने पिछले तीनों मैच इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से एकतरफा अंदाज में जीते हैं और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत की तरह छह अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका पिछले तीनों मैच हारने के बाद छठे नंबर पर है और उसका खाता अब तक नहीं खुला है।
 
टीम मिताली अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने से कुछ ही दूर है और ऐसे में पस्त श्रीलंका के खिलाफ उसकी जीत इस दावेदारी को और मजबूत कर देगी। ऐसे में भारत के लिए जरूरी होगा कि वह अपनी लय को कायम रखे और अतिआत्मविश्वास से बचते हुए जीत दर्ज करे। जबरदस्त फार्म में चल रही महिला क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 95 रन से हराकर काफी वाहवाही लूटी थी और इस जीत तथा समर्थन ने उसके मनोबल को और भी बढ़ाया है।
 
भारतीय कप्तान मिताली ने मैच से पूर्व माना था कि टीम श्रीलंका के खिलाफ जल्दी विकेट गंवाए बिना लय बनाएगी और बढ़िया साझेदारी कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि वह श्रीलंका के खिलाफ विकेट के हिसाब से अपनी योजना बनाएंगी। टीम के पास बढ़िया स्पिनर और तेज गेंदबाज मौजूद हैं और फिलहाल भारत का बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पलड़ा भारी दिख रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर मैदान में लौटेंगे टाइगर वुड्स