Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईश सोढ़ी को सही लैंग्थ का मिल रहा फायदा : मिशेल सेंटनेर

हमें फॉलो करें ईश सोढ़ी को सही लैंग्थ का मिल रहा फायदा : मिशेल सेंटनेर
, मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (00:28 IST)
तिरुवनंतपुरम। मिशेल सेंटनेर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 क्रिकेट श्रृंखला में सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने का न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को फायदा मिल रहा है। सोढ़ी ने पहले टी20 मैच में 25 रन देकर दो और 25 रन देकर एक विकेट लिया।
 
उन्होंने कहा, लैंग्थ बहुत अहम होती है। ईश ने बेहतरीन लैंग्थ से गेंदबाजी की, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलात पेश आई। मैंने भी ऐसा ही करने की कोशिश की। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने दिल्ली में उम्दा गेंदबाजी की थी। पिछले मैच में वे बदकिस्मत रहे। 
 
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ अपने रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने कहा, वह स्पिन और सीम गेंदबाजी को बखूबी खेलते हैं। मैने शुरुआत में कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया और उन्हें भांपने की पूरी कोशिश की। 
 
बड़े मैचों में न्यूजीलैंड के चूकने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हम हर मैच को अगले मैच की तरह लेते हैं। दो मैच गंवाने से अच्छा है कि बराबरी की। हम काफी रोमांचित हैं। यह पूछने पर कि कीवी टीम के पास यहां श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका है, सेंटनेर ने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगे लेकिन भारतीय टीम भी वापसी करेगी।
 
उन्होंने कहा, भारत अपनी सरजमीं पर लगातार अच्छा खेल रहा है। उसे हराना मुश्किल है। हम श्रृंखला को निर्णायक मैच तक ले गए हैं और दोनों टीमें कल जीतने के इरादे से ही उतरेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना और सिंधु खिताबी टक्कर से सिर्फ एक कदम दूर