पर्थ। खराब फार्म से जूझ रहे मिशेल मार्श के लिए मौजूदा सत्र की निराशा और बढ़ गई जब इस ऑलराउंडर को ट्रेनिंग के दौरान ग्रोइन में लगी चोट के लिए सर्जरी करानी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट, टी20 और एकदिवसीय टीम से बाहर किए गए 27 साल के मार्श को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच से पूर्व पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ट्रेनिंग सत्र के दौरान ग्रोइन में चोट लगी।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी निक जोन्स ने कहा, 'मिशेल को मामूली सर्जरी करानी पड़ी और वह आगामी शील्ड मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी हफ्ते में मिशेल के उबरने पर नजर रखी जाएगी जिसके बाद शील्ड ट्राफी के आठवें दौर के मैच में उनकी उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर