Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निराश हैं कि पर्थ के विकेट को आईसीसी ने 'औसत' रेटिंग दी : स्टार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें निराश हैं कि पर्थ के विकेट को आईसीसी ने 'औसत' रेटिंग दी : स्टार्क
मेलबोर्न , रविवार, 23 दिसंबर 2018 (16:25 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 146 रनों की जीत के बाद आपटस स्टेडियम की पिच को आईसीसी की 'औसत' रेटिंग मिलने पर निराशा जताई है। पर्थ में कुछ बल्लेबाजों को खेलते समय गेंद लगी थी विशेषकर दूसरी पारी में और स्टार्क ने कहा कि यह अच्छा आक्रामक टेस्ट क्रिकेट था और इस तरह की रेटिंग इसे पूरी तरह से बल्लेबाजों का खेल बना देगी।
 
 
स्टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व कहा कि क्रिकेट प्रशंसक के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक है कि पर्थ पिच को औसत रेटिंग दी गई। मुझे लगता है कि यह गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग थी, जो टेस्ट क्रिकेट में आप देखना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए पिछले साल एमसीजी में खेलना काफी नीरस था और पिच ने कुछ नहीं किया। आप गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला चाहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखेगा और पर्थ की तरह लोगों को मैदान में खींचकर लाएगा। वहां शानदार संघर्ष था और मुझे लगता है कि वह बेहतरीन पिच थी।
 
स्टार्क ने कहा कि दरारों ने अपनी भूमिका निभाई लेकिन जब चौथे और 5वें दिन विकेट टूटती है तो ऐसा होता है। अगर आप हमेशा सपाट पिच तैयार करोगे तो क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बन जाएगा। आप गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक मुकाबला चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब गेंद मूव कर रही होती है और बल्लेबाजों को खेलना होता है, यही खेल है। मार्कस हैरिस ने गेंद लगने के बावजूद खेलना जारी रखा और दोनों टीमों के बल्लेबाजों के कंधों पर गेंद लगी लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा। यह अच्छा आक्रामक क्रिकेट था और यह लोगों को खेल तक खींचकर लाता है।
 
एडिलेड टेस्ट के दौरान स्टार्क के सुस्त होने के लिए आलोचना की गई थी लेकिन दोनों ने 2 टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण भारत के खिलाफ जल्दी विकेट चटकाने का संयुक्त प्रयास कर रहा है और भारतीय सलामी बल्लेबाजों के खराब फॉर्म में होने से उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिली है।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारी योजना है कि हम जल्दी विकेट हासिल करना चाहते हैं और मध्यक्रम को नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना चाहते हैं। अब भी हमारी यही योजना है। हम देखेंगे कि वे शीर्ष क्रम में बदलाव करते हैं या नहीं? हमारी अब भी यही योजना है कि उन्हें जितना अधिक संभव हो, उतना दबाव में डालने का प्रयास करो और जितना जल्दी हो सके, मध्यक्रम को गेंदबाजी करो। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हालांकि अगर भारत के सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और लोकेश राहुल को अगर दोबारा मौका मिलता है तो उन्हें हल्के में नहीं खेलना चाहता।
 
स्टार्क के तेज गेंदबाजी साझेदार पैट कमिंस ने पर्थ में विराट कोहली को गेंदबाजी करने पर कहा कि जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं तो गलती की अधिक गुंजाइश नहीं होती। बेशक, जल्दी विकेट हासिल करना शानदार है और अगर आपको तरोताजा रहते हुए विकेट मिल जाते हैं तो नई गेंद से मध्यक्रम के खिलाफ मदद मिलती है।
 
कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। सभी अच्छे बल्लेबाजों की तरह उसके कुछ मजबूत पक्ष हैं और अगर आप इन क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं तो वह संभवत: 10 में से 9 बार रन बटोर लेगा। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और उसे तेजी से रन नहीं बनाने देना चाहते। हम गेंदबाजी में निरंतरता चाहते हैं और काफी अच्छी गेंदें फेंकना चाहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शास्त्री ने दिया संकेत, ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ही थी जडेजा के कंधे में जकड़न