Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार लेकिन इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए कीर्तिमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mithali Raj
, शनिवार, 19 मार्च 2022 (16:58 IST)
ऑकलैंड: महिला विश्वकप में हुआ एकदिवसीय मैच भले ही महिला टीम हार गई हो लेकिन यह मैच दो खिलाड़ियों के लिए खास रहा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को एक और नया कीर्तिमान हासिल कर लिया।

39 वर्षीय मिताली महिला विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 से अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में 96 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने 12 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के साथ न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेबी हॉकले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (11), ऑस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन (9) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (8) भी शामिल हैं।
webdunia

200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं झूलन

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शनिवार को महिला क्रिकेट इतिहास में 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की दूसरी खिलाड़ी बन गईं।

उल्लेखनीय है कि झूलन की हमवतन और भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने अब तक सर्वाधिक 230 वनडे मैच खेले हैं। झूलन यहां शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच के दौरान एलीट क्लब में शामिल हुईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल ने की अपनी भारतीय मूल की गर्लफ्रेंड से शादी, RCB ने किया फोटो ट्वीट