Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रातोंरात करोड़पति बन गया जामताड़ा का मिथिलेश, Dream 11 पर 49 रुपए लगाकर जीते एक करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dream 11

WD Sports Desk

, बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (15:30 IST)
जिला नारायणपुर से जामताड़ा निवासी मिथलेश की किस्मत यकायक तब चमक गई जब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में 49 रुपए लगाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए। मिथलेश ने ड्रीम 11 पर यह रकम दांव पर लगाई और खेल के अंत में उन्होंने 834 अंक मिले। नंबर 1 पर होने के कारण उन्हें 1 करोड़ रुपए का इनाम लगा।

जिस मैच ने मिथलेश को करोड़पति बनाया वह मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच में था। यही नहीं इस मैच की दूसरी टीम ने भी मिथलेश को 25000 हज़ार रुपए दिए।

मिथलेश सिर्फ इंटरपास है और अपनी मां और तीन भाई के साथ खपरैल के घर में रहता है। ज्यादा पढ़ा लिखा ना होने की वजह से मिथलेश को शराब की दुकान पर काम करना पड़ता था। लेकिन अब उसके दिन फिर गए हैं।

पिछले 3 सालों से ऑनलाइन गेमिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे  मिथलेश  ने कहा कि ड्रीम 11 से जीती इस राशि से वह अपने परिवार के लिए एक अच्छा सा घर खरीदेगा। वहीं उसको अपनी बेटी की भी शादी करनी है। इसके अलावा वह अपने लिए कोई सम्मानीय व्यवसाय की भी खोज करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम की फिटनेस का बना दिया था फालूदा, बाबर और आर्थर पर बरसे हफीज (Video)