एडिलेड:गुलाबी गेंद से एडिलेड के पहले दिन रात्रि के मुकाबले में जैसे आज कोहली खेल रहे थे वह सिर्फ एक ही तरीके से आउट हो सकते थे और वह था रन आउट। दुख की बात यह है कि विराट कोहली 74 रन पर रन आउट हो गए और अपना शतक चूक गए।
टीम चयन की गलतियों के बाद यह गलती जख्मों पर नमक की तरह रही। सलामी बल्लेबाजों के जल्द पवैलियन रवाना होने के बाद जल्द क्रीज पर आए कोहली ने नई गेंद की स्विंग को बेहद रक्षात्मक तरीके से खेला।
पहले सेशन में 2 से कम की रन रेट और दूसरे सेशन में 2.5 से कम की रन रेट इस बात की पुष्टि करती है कि कोहली अच्छी गेंदों का सम्मान कर रहे थे और बुरी गेंदो को नसीहत दे रहे थे।
तीसरे सेशन में पैट कमिंस की गेंद पर उन्होंने 50 रन पूरे किए तो लगा कि आज कोहली शतक जमाएंगेे। लेकिन ऐसा हो न सका। सत्तरवें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने मिड ऑफ के सामने शॉट खेला और फिर कोहली को रन के लिए बुलाया।
जैसे ही हेजलवुड गेंद पर लपके तो रहाणे को गलती का एहसास हुआ और कोहली को वापस भेजा। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी कोहली आधे पिच तक आ गए और तब तक नेथन लॉयन गिल्लियां उड़ा चुके थे। (वेबदुनिया डेस्क)