Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इशांत नहीं तो क्या, हमारी गेंदबाजी अब भी धारदार: अजिंक्या रहाणे

हमें फॉलो करें इशांत नहीं तो क्या, हमारी गेंदबाजी अब भी धारदार: अजिंक्या रहाणे
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (16:59 IST)
एडिलेड:भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का मानना है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से होना है। यह दिन-रात्रि टेस्ट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इस दौरे के लिए टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत चोट की वजह से शामिल नहीं किए गए हैं लेकिन उपकप्तान का मानना है कि उनके टीम में नहीं रहने के बावजूद टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है।
 
रहाणे ने कहा, “हमारे पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। हम इशांत को मिस करेंगे क्योंकि वह टीम के सीनियर तेज गेंदबाज हैं लेकिन उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज टीम में हैं और यह सभी गेंदबाज अनुभवी हैं और इन परिस्थितियों में कैसे गेंदबाजी करनी है उन्हें बखूबी पता है। हमारे लिए गेंदबाजी में संतुलन और साझेदारी जरूरी है।”
 
उन्होंने कहा, “सभी गेंदबाज बेहतर हैं। अंतिम एकादश में किन गेंदबाजों को शामिल करना है हमने फिलहाल इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। इस बारे में बुधवार को चर्चा होगी। मैच से पहले अब एक अभ्यास सत्र बचा है। टीम में सभी खिलाड़ी समान रूप से प्रतिभाशाली हैं। जिस खिलाड़ी को मौका मिलेगा वो मैच जीता सकता है, यह सिर्फ खिलाड़ियों पर भरोसा रखने की बात है।”
 
भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती थी लेकिन उसके लिए इस बार डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ चुनौती खड़ी कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और उसके सलामी बल्लेबाज वार्नर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं जबकि स्मिथ भी मंगलवार को पीठ में सूजन के कारण अभ्यास सत्र से हट गए थे। भारतीय टीम इसका फायदा उठा सकती है।(वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की पीठ में सूजन, चिंता में ऑस्ट्रेलिया