Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गौतम गंभीर का करियर खत्म करने वाले पाक के सबसे लंबे गेंदबाज ने लिया संन्यास

42 की उम्र में पाकिस्तान के 7 फुट लंबे बाएं हाथ के गेंदबाज ने लिया संन्यास

हमें फॉलो करें गौतम गंभीर का करियर खत्म करने वाले पाक के सबसे लंबे गेंदबाज ने लिया संन्यास

WD Sports Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (15:13 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिले प्रेम, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए अपने साथियों, कोचों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है।”

इरफान 36 घंटे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।42 वर्षीय इरफान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, हाल ही में वे प्रेसिडेंट कप में खान रिसर्च लैबोरेटरीज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इरफान ने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच, 60 एकदिवसीय और 22 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 10 विकेट, 60 एकदिवसीय मैचों में 83 और टी-20 में 16 विकेट लिए।
मोहम्मद इरफान ने किया था गौतम गंभीर के करियर खत्म करने का दावा

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान ने बताया कि यह बात 2012 की है, जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला हुई थी। तब गंभीर मेरी तेज गेंदबाजी के सामने असहज रहते थे। उस सीरीज के बाद ही भारतीय सलामी बल्लेबाज का सीमित ओवरों का क्रिकेट का करियर ज्यादा दिन तक नहीं चला।

सीमित ओवरों की इस श्रृंखला (T20I  और ODI) के दौरान 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान ने गंभीर को 4 बार आउट किया। इरफान ने एक चैनल से कहा कि जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। भारत में 2012 की श्रृंखला में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे।गंभीर ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान के खिलाफ उसी श्रृंखला में अहमदाबाद में खेला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व चैंपियन गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर भव्य स्वागत (Video)