Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थके हुए बुमराह का टेस्ट से संन्यास तय? पूर्व खिलाड़ी ने दी चौंकाने वाली चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IND VS ENG TEST SERIES

WD Sports Desk

, शनिवार, 26 जुलाई 2025 (13:17 IST)
Jasprit Bumrah Mohammad Kaif IND vs ENG 4th Test : जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच की पहली पारी में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है। वे पूरी तरह से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं और फिटनेस को लेकर भी कुछ समस्या महसूस हो रही है, उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वे थके हुए हैं,  जिसके कारण वे अपनी पूरी रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक बड़ा बयान दिया है।
 
कैफ के अनुसार, बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। वे अपनी लय में नहीं दिख पा रहे हैं। बुमराह एक खुद्दार खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें लगता है कि वे 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो वे खुद ही संन्यास ले सकते हैं।"
 
कैफ ने यह भी कहा कि बुमराह की गेंदबाजी रफ्तार इस टेस्ट मैच में काफी धीमी रही, जो उनके फिट न होने का संकेत देती है। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह ने जिस रफ्तार से गेंदबाजी की, वह काफी कम थी, और विकेटकीपर ने आगे डाइव लगाक जो कैच लिया, वह भी इस बात को दर्शाता है कि बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कैफ के अनुसार, "अगर बुमराह फिट होते, तो वे जब चाहें विकेट ले सकते थे, लेकिन इस समय वे अपनी पूरी क्षमता से खेल नहीं पा रहे हैं।"
 
उन्होंने यह भी कहा, "बुमराह के पास अभी भी खेलने का जुनून है लेकिन उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे बड़े नाम टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं, और अब शायद बुमराह की बारी है।"
 
कैफ का मानना है कि बुमराह का फिट न होना और उनकी धीमी गेंदबाजी भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास का संकेत हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा, "फैंस को अब टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के बिना खेलने की आदत डालनी होगी, लेकिन मैं दुआ करता हूं कि मेरी यह भावना गलत साबित हो और बुमराह खेलते रहें।"
 
आखिरकार, बुमराह का शरीर उनके साथ नहीं दे रहा है, और उनका टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का समय नजदीक हो सकता है, लेकिन यह फैसला अंत में बुमराह पर निर्भर करेगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल की कमजोर कप्तानी से इंग्लैंड ने मैच पर बनाया कब्जा