Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमी ने की गेंदबाजों की कमी पूरी, लार से प्रतिबंध हटाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

गेंदबाजों को आखिरकार कुछ स्विंग मिल सकती है: मोहम्मद शमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammad Shami

WD Sports Desk

, सोमवार, 5 मई 2025 (17:11 IST)
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि आईपीएल 2025 में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के कदम ने इस टी20 लीग में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बहाल कर दिया है जो लंबे समय से गेंदबाजों के लिए कब्रगाह रही है।आईपीएल के मौजूदा सत्र की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और रात के मुकाबलों में ओस से निपटने के लिए ‘दो गेंद’ का नियम लागू किया जिससे गेंदबाजों को बहुत राहत मिली जो गेंदबाजी नियमों में बदलाव की वकालत कर रहे थे।

शमी ने ‘JioHotstar’ पर कहा, ‘‘लंबे समय से नियम बल्लेबाजों के पक्ष में रहे हैं लेकिन अब अंतत: चीजें थोड़ी बदल रही हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कोविड के बाद लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराना मुश्किल बना दिया था लेकिन इसे हटाए जाने के बाद गेंदबाजों को अंतत: कुछ स्विंग वापस मिल सकती है। साथ ही गीली गेंद को बदल पाना एक बड़े फायदे की स्थिति है- सूखी गेंद बेहतर पकड़ और मौके देती है, विशेषकर कठिन परिस्थितियों में।

दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई ने ये बदलाव शमी द्वारा गेंद पर लार के इस्तेमाल के महत्व पर जोर दिए जाने के कुछ दिनों बाद लागू किए।घुटने की चोट के कारण एक साल से अधिक समय तक बाहर रहे शमी ने कहा कि लय और मानसिकता हासिल करना कठिन था।
webdunia

शमी ने कहा, ‘‘चोटें एक तेज गेंदबाज के जीवन का हिस्सा हैं। मुझे ठीक होने में 14 महीने लगे और यह आसान नहीं था, विशेषकर घरेलू करियर के दौरान मैंने जिन चुनौतियों का मैंने सामना किया उन्हें देखते हुए। लय और सही मानसिकता हासिल करना कठिन था।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘2023 में मैं अचानक चोटिल हो गया इसलिए मैंने जितना संभव हो सके उतने घरेलू मैच खेलने का फैसला किया - 12 या 13 मैच खेले। इंग्लैंड श्रृंखला के साथ-साथ इसने मुझे आत्मविश्वास फिर से हासिल करने में मदद की। जब प्रदर्शन की बात आती है तो मैंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित किया है।’’

वर्ष 2023 में स्वेदश में हुए एकदिवसीय विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के तुरंत बाद शमी चोटिल हो गए और लंबे समय तक खेल से दूर रहे।शमी ने अपनी नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के अनुभव के बारे में भी बताया।

शमी ने कहा, ‘‘सनराइजर्स ने मेरा नजरिया पूरी तरह से बदल दिया है। जो 200 रन का लक्ष्य हुआ करता था, अब 300 जैसा लगता है। उन्होंने खेल को फिर से परिभाषित किया है। जहां तक मेरी भूमिका की बात है तो मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो नए मानक स्थापित करे और मानसिकता बदले। मुझे लगता है कि मैं एक मजबूत टीम में शामिल हो गया हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सनराइजर्स में हमने एक मजबूत गेंदबाजी इकाई भी बनाई है- एक ठोस तेज गेंदबाजी आक्रमण और उसका समर्थन करने के लिए बेहतरीन स्पिनर। कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी अब बहुत संतुलित है और जो लोग सोचते हैं कि सनराइजर्स सिर्फ बल्लेबाजी के बारे में है, वे गलत हैं।’’

शमी ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व कौशल की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अनुभवी अंतरराष्ट्रीय सितारों और युवा खिलाड़ियों दोनों को संभालने में माहिर है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ही कर सकते हैं पंत का इलाज, वीरेंद्र सहवाग ने बताया रामबाण उपाय