Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमी की आईपीएल भागीदारी पर फैसला एसीयू की रिपोर्ट के बाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शमी की आईपीएल भागीदारी पर फैसला एसीयू की रिपोर्ट के बाद
, शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (17:22 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि विवादों में घिरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी बीसीसीआई की भ्रष्टाचाररोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख नीरज कुमार की जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।


प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने नीरज कुमार को इस क्रिकेटर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर ब्रिटेन के व्यवसायी से पाकिस्तानी महिला के जरिए धनराशि लेने का आरोप लगाया था।

कार्यकारी अध्यक्ष खन्ना ने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक के मौके पर कहा कि एसीयू प्रमुख नीरज कुमार जांच कर रहे हैं और उन्हें 7 दिन का समय दिया गया है और उनके रिपोर्ट सौंपने के बाद ही कोई भी फैसला किया जाएगा। अंतिम फैसला सीओए द्वारा लिया जाएगा। शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा था।

बीसीसीआई ने पहले ही शमी का केंद्रीय अनुबंध रोक दिया था, जब हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे। संचालन परिषद की बैठक के अन्य फैसलों में आईपीएल के उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई।

खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई की वित्तीय टीम ने फैसला किया कि उद्घाटन समारोह पर 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, हालांकि इसके लिए 30 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई थी। आईपीएल प्लेऑफ मैच पुणे को दिए गए जबकि राजकोट और लखनऊ के नवनिर्मित स्टेडियम को 'स्टैंडबाई' के तौर पर रखा गया है, अगर किसी केंद्र को मुश्किल होती है तो इसे इस्तेमाल किया जाएगा।

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले ही कुछ निश्चित समय के लिए अपने मैच हटाने के लिए पूछा है, जब चंडीगढ़ हवाई अड्डा मरम्मत के लिए बंद होगा। 7 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान सभी 8 आईपीएल टीमों के कप्तान हर बार की तरह मौजूद होंगे।

आमतौर पर अगले दिन होने वाले मुकाबले में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान इस समारोह में भाग नहीं लेते। बीसीसीआई ने कैंसर के लिए पूर्व जांच संबंधित सामाजिक कार्यक्रम के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ करार करने का भी फैसला किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में