कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए गुरुवार को एक अच्छी और दूसरी बुरी खबर आई है...इन दो खबरों से वे पसोपेश में पड़ गए हैं कि उन्हें जश्न मनाना चाहिए या फिर तमाम मुसीबतों के पूरी तरह खत्म हो जाने का इंतजार करना चाहिए।
शमी के लिए पहली अच्छी खबर ये है कि मैच फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई ने उन्हें 'क्लीन चिट' देकर 'बी' श्रेणी का अनुबंध दे दिया। मोहम्मद शमी बीसीसीआई से मिली खुश खबर का जश्न मनाने जा ही रहे थे कि दूसरी बुरी खबर ने उन्हें फिर से परेशानी में डाल दिया।
ये खबर उनकी पत्नी हसीन जहां की तरफ से आई, जिन्होंने अपने पति के महिलाओं के संग अश्लील व्हाट्सऐप चैट के नए सबूत सोशल मीडिया पर जारी कर डाले। मोहम्मद शमी से दूसरी शादी करने वाली हसीन जहां अपनी घरेलू लड़ाई को सार्वजनिक करने के बाद से रोजाना शमी के खिलाफ लगभग रोजाना नए सबूत पेश कर उनके दिन का सुकून और रात का चैन छीनने पर तुली हुई हैं।
शमी पर फिक्सिंग के आरोपों से लेकर पाकिस्तानी महिला अलीश्बा के साथ अवैध संबंधों के मामले के बाद हसीन ने शमी के अन्य महिलाओं के साथ भी चैट की तस्वीरों का स्क्रीनशॉट जारी किया है। हसीन ने शमी पर कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है।
ऐसे में उन्होंने इसके लिए कुछ और सबूत पेश किए हैं। हसीन ने शमी के चैट के जो नए सबूत पेश किए हैं उनमें क्रिकेटर और आकांक्षा नाम की महिला के बीच बातचीत शामिल है। इसके अलावा मंजू मिश्रा नाम की महिला के साथ भी शमी के संबंधों का हसीन ने आरोप लगाया है।
शमी की पत्नी ने फेसबुक पर यह स्क्रीनशॉट जारी किए हैं, जिसमें शमी और महिला के बीच 25 जनवरी के बातचीत के साथ दोनों के बीच कुछ फोटो भी साझा किए गए हैं। इसके अलावा हसीन ने मंजू नाम की महिला के साथ अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी सार्वजनिक किए हैं, जिसमें फिर से मोहम्मद भाई नाम के शख्स का जिक्र किया गया है।
हसीन ने दावा किया कि मंजू भी ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद भाई को जानती है तथा शमी को बचाने की कोशिश कर रही है। हसीन ने शमी के पाकिस्तान, भारत और दुबई में रहने वाली कई महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का दावा किया है।
बुधवार से ही जिस मोहम्मद भाई का नाम सामने आ रहा है, वह लंदन में मामूली सा मोबाइल कारोबारी निकला, जबकि हसीन जहां का दावा था कि मोहम्मद भाई टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को जानता है। वह खिलाड़ियों का न केवल इंटरटेनमेंट करता है बल्कि उन्हें तोहफे भी देता है।
बहरहाल, शमी की पत्नी अपने पति को जितना गिरा सकती है, उतना गिरा रही है लेकिन शमी के सितारे भी कितने बुलंद हैं, इसका प्रमाण गुरुवार को उस वक्त मिला जब बीसीसीआई ने उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में क्लीन चिट दे दी।
यही नहीं, शमी को बीसीसीआई के 'बी' श्रेणी के अनुबंध की सूची में भी शरीक कर लिया है। इसका सीधा सा मतलब यही है कि तमाम आरोपों के बाद भी शमी का क्रिकेट करियर चौपट नहीं हुआ है बल्कि उन्हें साल के तीन करोड़ रुपए भी मिलेंगे।
हसीन जहां ने ये लिखा अपने फेसबुक वॉल पर : 17 घंटे पहले हसीन जहां ने अपने फेसबुक वॉल पर जो लिखा वो इस प्रकार है... इस शमी ने अपने भाई के साथ तक मेरे से गंदगी करवा दिया, वो भी मैंने सहा घर-संसार बचाने के लिए, एक औरत आज तक इस जमाने में भी इतनी मजबूर हो रही है और जब मैं लड़ने के लिए उठी हूं तो आप लोग मुझपे उंगली उठा रहे हैं और ये भी मैं बर्दाश्त करूं, क्यों बर्दाश्त करूं क्योंकि मैं औरत हूं। हर औरत के पेट से हर मर्द जन्मता है, औरत का अगर वजूद न हो तो मर्द का वजूद कैसे बनेगा?
15 मार्च को हसीन ने ये लिखा : पापा-मम्मा दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन बाहर वाले अगर उन दोनों के बीच आ जाते हैं, तो मम्मा को वो बिलकुल अच्छा नहीं लगता है। पापा बार-बार बाहर वालों को अंदर लाते हैं। इस पर मम्मा कहती थीं कि बाहर वालों को अंदर मत लाओ। हम लोग बिछड़ जाएंगे, लेकिन पापा वही करते हैं जो मम्मा नहीं सह सकतीं।