मियामी। जापान की 20 साल की नाओमी ओसाका की जबरदस्त फार्म के सामने 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स का अनुभव भी काम नहीं आया जो गुरुवार यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। ओसाका ने महिला एकल के पहले राउंड में सेरेना को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से पराजित कर दिया।
गत सप्ताह इंडियन वेल्स में खिताब जीतने के बाद ऊंचे आत्मविश्वास के साथ मियामी में उतरीं जापानी खिलाड़ी का करियर में सेरेना के साथ यह पहला मुकाबला भी है। विश्व की 22वें नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने पहले सेट में 3-3 पर अमेरिकी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट जीत लिया, वहीं दूसरे सेट में भी सेरेना की सर्विस ब्रेक कर उन्होंने 3-1 से बढ़त बनाने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आखिरी गेमों में सेरेना ने काफी बेजां भूलें कीं और ओसाका ने इसका फायदा उठा दूसरे राउंड में जगह बना ली जहां उनका सामना विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना से होगा। (वार्ता)