Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़े मियां तो बड़े मियां.... मोहम्मद शमी के बाद अब उनके छोटे भाई ढा रहे हैं कहर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने हाल में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है और अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में बवाल गेंदबाजी कर उन्होंने दर्शा दिया कि वे भी भारतीय टीम में आने को हैं तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohammed Kaif Mohammed Shami Brother

WD Sports Desk

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (16:39 IST)
Image Source : Mohammed Shami Instagram

Mohammed Shami brother Mohammed Kaif shines in Ranji Trophy : भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तो ग़दर मचा ही रहें हैं लेकिन उन उनके भाई भी उनके नक़्शे कदमों पर चलते दिखाई दे रहें हैं। उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के ग्रुप-बी के मुकाबले में ग्रीन पार्क स्टेडियम में यूपी और बंगाल (UP vs Bengal) के बीच खेले जा रहे मैच में बंगाल के लिए शानदान प्रदर्शन किया। उन्होंने बवाल गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 60 रनों पर सिमटी रह गई।
मोहम्मद कैफ और शमी की फैमिली उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली है लेकिन दोनों ने बंगाल के लिए करियर में खेला। शमी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (FC Cricket) बंगाल के लिए खेला और अब उनका भाई भी उन्हीं के नक़्शे कदम चलते हुए टीम के लिए खेलना शुरू किया है।

यह Mohammed Kaif का दूसरा ही मैच हैं उन्होंने अपना डेब्यू मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ 5 जनवरी को खेला था जिसमें कैफ ने 62 रन देकर 3 विकेट झटके थे। यह मैच ड्रॉ रहा था। 
अंडर-10 विश्व कप खेल चुके प्रियम गर्ग (Priyam Garg), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए कप्तानी कर चुके Nitish Rana और IPL 2024 के लिए भारी भरकम 9.4 करोड़ रूपए में Chennai Super Kings (CSK) से जुड़ने वाले समीर रिजवी (Sameer Rizvi) जैसे बड़े खिलाडियों से भरी उत्तर प्रदेश टीम के बंगाल की आग उगलती गेंदों के आगे घुटने टेकते नजर आए। कैफ के अलावा ईशान पोरेल और सूरज सिद्धू जायसवाल ने क्रमश: 2 और 3 विकेट झटके, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
 
27 वर्षीय कैफ ने 16वें ओवर में समर्थ सिंह का महत्वपूर्ण विकेट लिया जब यूपी का स्कोर 49-5 था। सौरभ कुमार (2) और अनुभवी खिलाड़ी Bhuvneshwar Kumar (2) भी उनके शिकार बने। अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) अपना खाता नहीं खोल सके और उन्हें भी कैफ ने आउट किया।
 
List A के 9 मैचों में कैफ के नाम 12 विकेट
10 दिसंबर 1996 को यूपी के अमरोहा में जन्मे मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने लिस्ट ए के 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 5 जनवरी को विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। कैफ ने पहली पारी में 32 ओवर में 62 रन देखकर 3 विकेट चटकाए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में चार स्पिनरों को जगह