Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहम्मद शमी कब आएंगे मैदान में नज़र, अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद दिए संकेत

शमी को 9 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया, वे टेस्ट करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट ले चुके हैं

हमें फॉलो करें मोहम्मद शमी कब आएंगे मैदान में नज़र, अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद दिए संकेत

WD Sports Desk

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (19:00 IST)
  • वर्ल्ड कप के बाद से टखने की चोंट से उभर रहें हैं शमी 
  • 9 जनवरी को मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवार्ड  
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने की कोशिश 
Mohammed Shami prioritizes fitness for IND vs ENG Test Series : टखने की चोट से उबर रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए उनकी नजरें फिटनेस के शीर्ष स्तर को हासिल करने पर टिकी हैं।

भारत के ODI World Cup Final  तक के सफर के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल 33 साल के शमी को मंगलवार को देश के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विश्व कप के सात मैचों में 24 विकेट लेने वाले शमी ने सोमवार रात को खेल मंत्रालय द्वारा इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान ‘PTI’ (भाषा) से कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य जहां तक संभव हो खुद को फिट रखना है क्योंकि अगले दो टूर्नामेंट और श्रृंखलाएं बड़ी हैं। मैं फिटनेस पर ध्यान दूंगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कौशल को लेकर कोई चिंता नहीं है क्योंकि मेरा मानना है कि अगर मैं अपनी फिटनेस बनाए रखता हूं तो कौशल मैदान पर अपने आप दिखेगा।’’
 
अभी बेंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे शमी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की चिकित्सा टीम द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी से शुरू हो रही है।
 
Mohammed Shami अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए चुने गए 26 खिलाड़ियों में शामिल हैं। अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट लेने वाले उत्तर प्रदेश में जन्मे इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘यह सपने के सच होने जैसा है, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है, मेरी कड़ी मेहनत का फल है।’’
 
शमी ने कहा, ‘‘कोई भी आपकी किस्मत नहीं बदल सकता। अगर नियति ने कुछ भी तय कर दिया है, तो वह होकर ही रहेगा। व्यक्ति को अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए और उसका फल अवश्य मिलेगा।’’



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को थमाई बल्लेबाजी (Video)