SA 20 ने मुझे कप्तानी के बारे में अधिक समझने का मौका दिया: मार्कराम
भारत के खिलाफ अपने बेहतरीन टेस्ट शतक के बाद मार्कराम अब सबसे छोटे प्रारूप में बड़े रन बनाने के लिए तैयार हैं
Aiden Markram on Captaincy SA 20 : South Africa की T-20 League के पहले सत्र का खिताब जीतने वाली टीम Sunrisers Eastern Cape के कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) अपनी नेतृत्व क्षमताओं में विश्वास दिखाने के लिए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के आभारी हैं। भारत के खिलाफ (IND vs SA Test Series) हाल ही में टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले मार्कराम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
मार्कराम ने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, रन बनाना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है यह अलग प्रारूप है लेकिन यह एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास देते है। उस पारी के साथ एसए20 में आना शानदार अहसास है। आपको हालांकि यह इस बात का सम्मान करना होगा कि यह एक अलग प्रारूप है।
एसए20 में सफलता के बाद मार्कराम को Indian Premier League (IPL) में इस फ्रेंचाइजी की टीम Sunrisers Hyderabad की कप्तान करने का भी मौका मिला था। दक्षिण अफ्रीका के इस उपकप्तान ने कहा, मैं कप्तान नियुक्त करने से जुड़े निर्णयों में शामिल नहीं हूं, लेकिन किसी भी टीम की कप्तानी करने का मौका शानदार होता है।
सनराइजर्स की किसी भी टीम की कप्तानी करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे लिए टीम की अगुवाई करना सीखने के नजरीये से बहुत अच्छा अनुभव है। ईस्टर्न केप सनराइजर्स के पास मार्कराम के अलावा दक्षिण अफ्रीकी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान और मार्को यानसेन को छोड़कर ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं।
उन्होंने कहा, कप्तानी और एक अनुभवी खिलाड़ी के नजरिए से आप हमेशा महसूस करते हैं कि आपको आगे बढ़ कर नेतृत्व करने करना होता है। हम अपने खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की आजादी देना चाहते हैं। (भाषा)