Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अहमदाबाद में खुली एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, बच्चा-बच्चा बनेगा कैप्टन कूल

हमें फॉलो करें अहमदाबाद में खुली एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, बच्चा-बच्चा बनेगा कैप्टन कूल
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (21:02 IST)
उभरते क्रिकेटरों के लिए एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के उद्देश्य से, गुजरात स्थित श्री एंटरप्राइज और खेल प्रबंधन और कनसलटेंसी सर्विसेस में जाना माना नाम आर्का स्पोर्ट्स ने अहमदाबाद में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी (MSDCA) का शुभारंभ किया।
 
MSDCA का मुख्य उद्देश्य देश और विदेश में क्रिकेट के कोचिंग के मानकों को बदलना है। अकादमी में आधुनिक तकनीक से उच्च श्रेणी की कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है और इसके देश और विदेश में फैले विभिन्न केंद्रों पर प्रमाणित कोच हैं।
 
इस अवसर पर श्री एंटरप्राइज के श्रीधर रेड्डी ने कहा, “हम एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं।  गुजरात के बच्चों को MSDCA और उनके मान्यता प्राप्त कोचों से मॉर्डन डे कोचिंग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। ”
 
उन्होंने कहा कि अकादमी में कोचिंग में खिलाड़ियों को सिर्फ नेट के लिए नहीं बल्कि बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाता है। इसके लिए कई तरह की प्रैक्टिकल ट्रैनिंग मुहैया करवाई जाती है। रेड्डी ने कहा कि वर्तमान में कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है।
 
एक समाचार एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में आर्का स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक मिहिर दिवाकर ने कहा, " देश में इच्छुक क्रिकेटरों को एक संरचित कार्यक्रम के माध्यम से मंच प्रदान करने के लिए एमएसडीसीए का गठन किया गया है, जो हमारे खिलाड़ियों को क्रिकेट और जीवन में सफल होने के कौशल से लैस करता है।"
 
उन्होंने कहा कि MSDCA उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम प्रतिभाओं को कम उम्र से ही मूल बातें सीखने में मदद करता है, जो बदले में उन्हें आधुनिक क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करती है।
 
दिवाकर स्वयं 1999 से 2009 के बीच एक सक्रिय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे, उन्होंने अकादमी की प्रशिक्षण पद्धति पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
 
साल 2017 में एमएस धोनी ने दुबई में अपनी पहली वैश्विक क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया था। MSDCA में चार टर्फ, तीन सीमेंट और तीन मैट वाली पिचों, गेंदबाजी मशीनों, सुरक्षा जाल, नाइट लाइट्स, क्रिकेट गियर और वीडियो विश्लेषण के लिए इन हाउस स्पोर्ट्स शॉप जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं। धोनी ने कहा था कि वह MSDCA का हिस्सा बनकर खुश हैं और वह हर तरह से इसमें योगदान देना चाहेंगे। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हुई दूसरी एंजियोप्लासटी, लगे दो स्टेंट