मुंबई। वर्ष 2007 के ट्वंटी-20 विश्व कप फाइनल में शानदार कैच लेकर भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का कहना है कि वे सीमित ओवरों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
डेज ऑफ तफरी के प्रीमियर लांच के मौके पर श्रीसंत ने कहा कि मैं धोनी के जीवन पर बनी फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हूं, क्योंकि वे एक महान कप्तान हैं। निश्चित ही दिखाने के लिए यह एक शानदार कहानी है। मैं इसे देखना पसंद करूंगा।
तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं 2007 और 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। मैं देखना चाहता हूं कि इस फिल्म में क्या है और इसे किस तरह लिया गया है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी, अनुपम खैर और किआरा आडवाणी हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। (वार्ता)