Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

14 साल की इस लड़की ने 16 छक्के और 42 चौके जड़ बनाया नाबाद तिहरा शतक (Video)

इरा जाधव ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया नाबाद 346 रनों का रिकार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें cricket ball

WD Sports Desk

, सोमवार, 13 जनवरी 2025 (12:13 IST)
मुंबई के लिए खेल रही 14 वर्षीय इरा जाधव ने अलूर में महिला अंडर-19 एकदिवसीय ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों पर 346 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 563 रन पर पहुंचा दिया।

इरा जाधव ने अपनी इस पारी में 42 चौके और 16 छक्के जड़े और 220.38 के स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए जोकि एक रिकार्ड है। महिला अंडर-19 मैच में व्यक्तिगत सर्वाच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका की लिजी ली के नाम है। उन्होंने 2010 में 427 रनों की पारी खेली थी।

पारी की शुरुआत करने आईं जाधव ने दूसरे विकेट के लिए हरली गला के साथ 274 रनों की साझेदारी की। गला ने 79 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली। जाधव ने इस साझेदारी में 71 गेंदों पर 149 रन बनाए। इसके बाद दीक्षा पवार के साथ उन्होंने 186 रन जोड़े जिसमें जाधव ने 50 गेंदों पर 137 रन बनाए। जाधव की तूफानी बल्लेबाजी का आलम यह था कि मेघालय की तीन गेंदबाजो ने 100 या उससे अधिक रन दिये।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत बाहर